'लॉलीपॉप लागे लू' के पवन सिंह अब करेंगे बॉलीवुड डेब्यू

भोजपुरी इंडस्ट्री में 'रंगली चुन्हरिया तोहरे नाम' से डेब्यू करने वाले पवन सिंह आज के समय में काफी फेमस हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
'लॉलीपॉप लागे लू' के पवन सिंह अब करेंगे बॉलीवुड डेब्यू

पवन सिंह( Photo Credit : फोटो- @singhpawan999 Instagram)

भोजपुरी सिनेमा जगत के फेमस गाने 'लॉलीपॉप लागे लू' से दुनियाभर में लोकप्रियता हासिल करने वाले भोजपुरी गायक पवन सिंह (Pawan Singh) 'कमरिया हिला रही है' से हिंदी संगीत क्षेत्र में डेब्यू करने जा रहे हैं. जेजस्ट म्यूजिक के साथ बनाए गए इस गाने के वीडियो में पवन के साथ लॉरेन गोटलिब नजर आएंगी. इस गाने को मुद्दसर खान ने कोरियोग्राफ किया है और पवन और पायल देव ने साथ मिलकर रिकॉर्ड किया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के इस TikTok Video को हर दिन मिल रहे मिलियन व्यूज, आप भी देखें

इस बारे में पवन ने कहा, 'मुझे 'कमरिया हिला रही है' गाना गाने में बहुत मजा आया. मैं चाहता हूं कि मेरे प्रशंसक वही प्यार और समर्थन मेरे इस गाने को भी दें, जो उन्होंने मेरे सभी गानों को दिया है.' यह गाना होली नंबर बनने वाला है.

यह भी पढ़ें: भोजपुरी स्टार रानी चटर्जी ने 'दुनिया से तुझको चुरा के' गाने पर किया धमाकेदार डांस, देखें Video

भोजपुरी सिनेमा के बड़े सिंगर हैं पवन सिंह

भोजपुरी इंडस्ट्री में 'रंगली चुन्हरिया तोहरे नाम' से डेब्यू करने वाले पवन सिंह आज के समय में काफी फेमस हैं. पवन सिंह (Pawan Singh) 2016 में इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट मेल सिंगर चुने गए थे. पवन सिंह ‘सत्या’, ‘लोहा पहलवान’, ‘राजा’, ‘तब्दला’, ‘चैलेंज’, ‘जय हिंद’ समेत कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं.

Source : IANS/News Nation Bureau

Pawan singh k gaane pawan singh Bhojpuri gaane
      
Advertisment