भोजपुरी अभिनेता निरहुआ बने 'लीडर', जानिए क्या है पूरा मामला

author-image
Vivek Kumar
New Update
भोजपुरी अभिनेता निरहुआ बने 'लीडर', जानिए क्या है पूरा मामला

भोजपुरी फिल्मों के चर्चित अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ आने वाली फिल्म 'निरहुआ द लीडर' में नेता की भूमिका में दिखेंगे. इस फिल्म में दिनेश के विपरीत अभिनेत्री आम्रपाली दुबे होंगी. फिल्म के निर्देशक वाई जितेंद्र ने बताया कि ओमांस फिल्म्स क्रिएशन के बैनर तले बनने वाली 'निरहुआ द लीडर' का म्यूजिकल मुहूर्त हाल ही में संपन्न हुआ है.

Advertisment

हिंदी और तेलुगू फिल्मों का निर्देशन कर चुके वाई जितेंद्र ने कहा कि फिल्म की शूटिंग 26 अगस्त से आजमगढ़ और नेपाल में शुरू होगी, जबकि इसे दिसम्बर 2019 में रिलीज किए जाने की संभावना है.

फिल्म के संगीतकार रजनीश मिश्रा और गीतकार कवि प्यारे लाल यादव हैं. फिल्म के गीतों को आवाज दिनेश लाल यादव निरहुआ, इंदु सोनाली, प्रियंका सिंह, नीलकमल, रजनीश मिश्रा ने दी है.

फिल्म की मुख्य भूमिकाओं में दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे, संजय पांडेय, किरण यादव, शनि सिंह, पद्म सिंह और गोपाल राय होंगे.

निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी सुपर हिट मानी जाती है, ऐसे में इस फिल्म से ढेर सारी उम्मीदें हैं.

Source : IANS

Dinesh Lal Yadav Nirhuaa Nirhua The Leader Dinesh Lal Yadav
      
Advertisment