Video: खेसारी और काजल राघवानी ने अपने गाने से पानी में लगायी आग

सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का रोमांटिक गाना 'टिप टिप बरसता पानी' गाना इन दिनों धूम मचा रहा है

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
Video: खेसारी और काजल राघवानी ने अपने गाने से पानी में लगायी आग

(फोटो- वीडियो ग्रैब)

भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) अक्सर अपने गानों के कारण चर्चा में रहते हैं. भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) जब साथ आ जाएं तो धमाल होना तो बनता है. दोनों ही स्टार दमादर एक्टिंग के अलावा अपने गायिकी के लिए भी काफी फेमस हैं. हाल ही में दोनों का एक गाना यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- लोगों को पसंद नहीं आया मोनालिसा का एक्शन वीडियो, फैन्स ने बताया 'फनी'

भोजपुरी का रोमांटिक गाना 'टिप टिप बरसता पानी' गाना इन दिनों धूम मचा रहा है. गाने में दोनों की केमेस्ट्री आपको काफी पसंद आएगी. इस सेंसेशनल गाने में खेसारी, काजल के साथ पानी में मस्ती करते नजर आ रहे हैं. पानी में भीगते हुए फिल्माए गए इस हॉट भोजपुरी गाने ने अब तक 10 लाख से ज्यादा के व्यूज बटोर लिए हैं.

यह भी पढ़ें- भोजपुरी स्टार खेसारी लाल ने यूपी-बिहार के लिए कही ये बात

काजल और खेसारी अब तक कई फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं. दोनों की केमेस्ट्री पर्दे पर लोगों को काफी पसंद आती है. बता दें कि कुछ समय पहले खेसारी कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma) में पहुंचे थे जहां उन्होंने बताया कि वह कभी दूध और लिट्टी चोखा बेचते थे. आज खेसारी भोजपुरी सिनेमा के बड़े स्टार्स में से एक हैं. उन्होंने अब तक कई हिट फिल्मों में काम किया है. एक्टिंग के अलावा वह अपने गायिकी के लिए भी जाने जाते हैं.

Source : News Nation Bureau

Bhojpuri Song tip tip barsta pani Khesari Lal Yadav Songs Kajal Raghwani Bhojpuri Top 10 Songs Khesari lal yadav
      
Advertisment