/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/13/sarkela-chunari-57.jpg)
भोजपुरी के पॉवर स्टार अभिनेता पवन सिंह और हॉट एक्ट्रेस काजल राघवानी की जोड़ी से सजा गाना 'सरकेला चुनरी' यूट्यूब पर दर्शकों के बीच धूम मचा रहा है. भोजपुरी के इस तड़कते गीत में काजल राघवानी की अदाएं देखने लायक हैं तो वहीं पवन सिंह के एक्सप्रेशन इस गाने को और भी मजेदार बना रहा है. नीले रंग की साड़ी में काजल के सेक्सी डांस मूव्स को देखकर कोई भी उनका दीवाना हो जाएगा.
फिल्म भोजपुरिया राजा का सॉन्ग सरकेला चुनरी को प्रियंका सिंह ने गाया है. खास बात ये है कि फिल्म का ये गाना काफी पुराना है. जो कि अब तक धूम मचा रहा है. अब तक इस गाने को 33 लाख से ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं.
बता दें कि भोजपुरी फैंस के बीच पवन सिंह और काजल राघवानी काफी पॉपुलर हैं. इसके अलावा दोनों ही स्टार्स के फैन फॉलोविंग भी ज्यादा है. जिसके कारण दोनों की फिल्में और गाने देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं.
Source : News Nation Bureau