काजल राघवानी की अदाओं को देखकर पवन सिंह ने भरी आहें, देखिए ये हॉट सॉन्ग

फिल्म भोजपुरिया राजा का सॉन्ग सरकेला चुनरी को प्रियंका सिंह ने गाया है. खास बात ये है कि फिल्म का ये गाना काफी पुराना है.

फिल्म भोजपुरिया राजा का सॉन्ग सरकेला चुनरी को प्रियंका सिंह ने गाया है. खास बात ये है कि फिल्म का ये गाना काफी पुराना है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
काजल राघवानी की अदाओं को देखकर पवन सिंह ने भरी आहें, देखिए ये हॉट सॉन्ग

भोजपुरी के पॉवर स्टार अभिनेता पवन सिंह और हॉट एक्ट्रेस काजल राघवानी की जोड़ी से सजा गाना 'सरकेला चुनरी' यूट्यूब पर दर्शकों के बीच धूम मचा रहा है. भोजपुरी के इस तड़कते गीत में काजल राघवानी की अदाएं देखने लायक हैं तो वहीं पवन सिंह के एक्सप्रेशन इस गाने को और भी मजेदार बना रहा है. नीले रंग की साड़ी में काजल के सेक्सी डांस मूव्स को देखकर कोई भी उनका दीवाना हो जाएगा.

Advertisment

फिल्म भोजपुरिया राजा का सॉन्ग सरकेला चुनरी को प्रियंका सिंह ने गाया है. खास बात ये है कि फिल्म का ये गाना काफी पुराना है. जो कि अब तक धूम मचा रहा है. अब तक इस गाने को 33 लाख से ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं.

बता दें कि भोजपुरी फैंस के बीच पवन सिंह और काजल राघवानी काफी पॉपुलर हैं. इसके अलावा दोनों ही स्टार्स के फैन फॉलोविंग भी ज्यादा है. जिसके कारण दोनों की फिल्में और गाने देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं.

Source : News Nation Bureau

pawan singh Kajal Raghwani Bhojpuri Song Sarkela Chunari BHOJPURIYA RAJA
      
Advertisment