/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/05/Korwa-Mein-Lela-Rajaji-Khesari-Lal-Yadav-Kalpana-730x455-27.jpg)
खेसारी लाल यादव-प्रियंका पंडित
प्रियंका पंडित (Priyanka Pandit) और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) पर फिल्माया गया भोजपुरी गाना 'कोरवा में लेला राजा जी' इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. भोजपुरी फिल्म 'मैं सेहरा बांध के आऊंगा' के इस गाने को खेसारी ने कल्पना के साथ मिलकर गाया है.
खास बात ये है कि भोजपुरी के इस गाने को साल 2017 में यूट्यूब पर अपलोड किया गया था. जिसका जादू आज भी लोगों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है. अब तक इस गाने को 62 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जो कि लगातार बढ़ता जा रहा है.
यह भी पढ़ें -ये टीवी एक्ट्रेस रात में चलाती हैं ऑटो, बोमन ईरानी ने शेयर किया वीडियो
बता दें कि भोजपुरी फिल्मों के फैंस को खेसारी और काजल राघवानी की जोड़ी काफी पसंद है. माना जाता है कि दोनों की जोड़ी से सजी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती हैं. हाल ही में खेसारी, कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma) में पहुंचे जहां उन्होंने बताया था कि वह कभी दूध और लिट्टी चोखा बेचते थे. अगर वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो खेसारी की फिल्म कुली नं.1 ईद पर यानी 5 जून के मौके पर रिलीज होगी.
Source : News Nation Bureau