Video: गरदा उड़ा रहा है खेसारी लाल और चाँदनी सिंह का गाना- जवानी साला सुते अकेले

इस गाने में खेसार अरब के ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रहे हैं जो कि स्टेज पर चांदनी सिंह के साथ बेफिक्र होकर नाचते दिख रहे हैं

इस गाने में खेसार अरब के ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रहे हैं जो कि स्टेज पर चांदनी सिंह के साथ बेफिक्र होकर नाचते दिख रहे हैं

author-image
Vivek Kumar
New Update
Video: गरदा उड़ा रहा है खेसारी लाल और चाँदनी सिंह का गाना- जवानी साला सुते अकेले

खेसारी लाल यादव की फिल्म मेरी जंग मेरा फैसला का आइटम सॉन्ग जवानी सला सुते अकेले यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म के इस गाने में खेसारी और चांदनी सिंह का गरदा डांस नजर आ रहा है.

Advertisment

इस गाने में खेसार अरब के ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रहे हैं जो कि स्टेज पर चांदनी सिंह के साथ बेफिक्र होकर नाचते दिख रहे हैं. इस गाने को खुद खेसारी ने अपनी आवाज दी है. इसके बोल आजाद सिंह ने और म्यूजिक मधुकर आनंद ने दिया है.

यह भी पढ़ें: काजल राघवानी की अदाओं को देखकर पवन सिंह ने भरी आहें, देखिए ये हॉट सॉन्ग

अगर फिल्म 'मेरी जंग मेरा फैसला' के बारे में बात करें तो इसमें खेसारी के साथ मूनमून घोष मुख्य लीड रोल में हैं. फिल्म को राजू द्वारा निर्देशित किया गया है जिसे प्रोड्यूस मनोज कुमार चौधरी ने किया है.

Source : News Nation Bureau

Khesari lal yadav Bhojpuri Song Jawani Sala Sute Akele Mamta Raut Meri Jung Mera Faisla
      
Advertisment