भोजपुरी सिनेमा के पॉवर स्टार पवन सिंह(Pawan Singh) का भोजपुरी सॉन्ग 'जग है पा जाता' यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है. इस वायरल हो रहे गाने में पवन सिंह के साथ हॉट एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) डांस करती हुई नजर आ रही हैं. इस गाने में दोनों की हॉट केमिस्ट्री देखने लायक है. गाने में मोनालिसा ने ऑफ शोल्डर रेड ड्रेस पहनी है तो वहीं पवन सिंह वाइट टी शर्ट और जींस में दिखाई दे रहे हें.
Advertisment
पवन सिंह और मोनालिसा का ये भोजपुरी सॉन्ग फिल्म 'जिद्दी आशिक' का है. अब तक इसे 2 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. जोकि लगातार बढ़ता जा रहा है. फिलहाल फैंस को ये गाना काफी पसंद आ रहा है.
बता दें कि मोनालिसा, बिग बॉस 10 (Bigg Boss) में भी नजर आ चुकी हैं. बिग बॉस के घर में मोनालिसा काफी फेमस थीं. उन्होंने इस शो में काफी सुर्खिंया बटोरी थी. बिग बॉस के घर में मोनालिसा ने भोजपुरी एक्टर विक्रांत सिंह राजपूत के साथ शादी रचाई थी.
बता दें कि मोनालिसा ने साल 2008 में भोजपुरी फिल्म ‘भोले शंकर’ से डेब्यू किया था, फिल्म में मनोज तिवारी और मिथुन चक्रवर्ती लीड रोल में दिखाई दिए थे. वैसे लोगों को उनकी जोड़ी पवन सिंह के साथ काफी पसंद है.