भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव अक्सर अपने गानों के कारण चर्चा में रहते हैं. आए दिन उनके गानें यूट्यूब पर धूम मचाते हैं. जिन्हें लाखों करोड़ों व्यूज मिलते हैं. अब तक कई भोजपुरी हिट गानें गा चुके खेसारी का एक गाना इनदिनों गर्दा उड़ा रहा है.
इस गाने में खेसारी के साथ मुनमुन घोष का जबरदस्त डांस भी है जो इसे एक स्पेशल भोजपुरी सॉन्ग बना रहा है. फिल्म मेरी जंग मेरी फैसला का गाना घड़ी में बज गइल चार को 9 लाख से ज्यादा के व्यूज मिल चुका है.
कुछ समय पहले खेसारी कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma) में पहुंचे थे जहां उन्होंने बताया कि वह कभी दूध और लिट्टी चोखा बेचते थे. आज खेसारी भोजपुरी सिनेमा के बड़े स्टार्स में से एक हैं. उन्होंने अब तक कई हिट फिल्मों में काम किया है. एक्टिंग के अलावा वह अपने गायिकी के लिए भी जाने जाते हैं.