Video:अंजना सिंह ने लगाया 'गोरे गोरे गाल पर लाली', निरहुआ से मांगा बक्शीश

भोजपुरी फिल्म बेटा का गाना बानी लगावेले होठ लाली गाने में निरहुआ और अंजना सिंह की खूबसूरत कैमेस्ट्री नजर आ रही है

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
Video:अंजना सिंह ने लगाया 'गोरे गोरे गाल पर लाली', निरहुआ से मांगा बक्शीश

भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और अंजना सिंह की जोड़ी एक बार फिर से धमाल मचाने आ रही हैं. दोनों भोजपुरी फिल्म 'सइयां जी दगाबाज' में साथ नजर आने वाले हैं. फिल्म 'सइयां जी दगाबाज' इनोवेटिव आइडिया प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है. फिल्म को निर्देशन अजीत श्रीवास्तव कर रहे हैं. 

Advertisment

दोनों ही कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. हाल ही दोनों की भोजपुरी फिल्म 'बेटा' का एक गाना 'बानी लगावेले होठ लाली' काफी वायरल हो रहा है. इस गाने में निरहुआ और अंजना सिंह की खूबसूरत कैमेस्ट्री नजर आ रही है. गाने को अब तक 37 लाख से भी ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं. इस भोजपूरी गाने को कल्पना, दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने मिलकर गाया है.

सइयां जी दगाबाज की पूरी शूटिंग लखनऊ व आसपास के इलाकों में पूरी की गई है. फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं आई हैं. निरहुआ और अंजना सिंह की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा की सुपरहिट जोड़ी रह चुकी है.

Source : News Nation Bureau

Bhojpuri song Baani Lagawle hoth laali hindi news bhojpuri news Anjana singh Dinesh Lal Yadav Nirhua
      
Advertisment