/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/02/ae-balam-ji-46.jpg)
काजल-खेसारी YouTube image
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी जब साथ हो तो धमाल होना लाजिमी है. दोनों ही स्टार दमादर एक्टिंग के अलावा अपने गायिकी के लिए भी काफी फेमस हैं. हाल ही में दोनों का एक गाना यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है.
भोजपुरी फिल्म कुली नं.1 का गाना 'ऐ बलम जी मुआ देबा का' इन दिनों धूम मचा रहा है. गाने में दोनों की केमेस्ट्री आपको काफी पसंद आएगी. इस प्यारे से गाने में खेसारी, काजल से प्यार जताते हुए दिखाई दे रहे हैं. बेडरुम में फिल्माए गए इस हॉट भोजपुरी गाने ने अब तक 16 लाख से ज्यादा के व्यूज बटोर लिए हैं.
'ऐ बलम जी मुआ देबा का' गाने को खेसारी ने हनी बी के साथ मिलकर गाया है. इसे लिरिक्स श्याम देहाती और संगीत श्याम-आजाद ने दिया है. अगर कुली नं. 1 के बारे में बात करे तो इस फिल्म में खेसारी एक कुली की भूमिका में नजर आए हैं.
खेसारी के अलावा इस फिल्म में काजल राघवानी, पूजा गांगुली, संजय पांडे, देव सिंह जैसे कलाकार भी हैं. काजल और खेसारी अब तक कई फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं. दोनों की केमेस्ट्री पर्दे पर लोगों को काफी पसंद आती है.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us