आधी रात को खेसारी पर चढ़ा प्यार का नशा तो काजल राघवानी ने कहा- 'ए बलम जी मुआ देबा का'

भोजपुरी फिल्म कुली नं.1 का गाना 'ऐ बलम जी मुआ देबा का' इन दिनों धूम मचा रहा है.

भोजपुरी फिल्म कुली नं.1 का गाना 'ऐ बलम जी मुआ देबा का' इन दिनों धूम मचा रहा है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
आधी रात को खेसारी पर चढ़ा प्यार का नशा तो काजल राघवानी ने कहा- 'ए बलम जी मुआ देबा का'

काजल-खेसारी YouTube image

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी जब साथ हो तो धमाल होना लाजिमी है. दोनों ही स्टार दमादर एक्टिंग के अलावा अपने गायिकी के लिए भी काफी फेमस हैं. हाल ही में दोनों का एक गाना यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है.

Advertisment

भोजपुरी फिल्म कुली नं.1 का गाना 'ऐ बलम जी मुआ देबा का' इन दिनों धूम मचा रहा है. गाने में दोनों की केमेस्ट्री आपको काफी पसंद आएगी. इस प्यारे से गाने में खेसारी, काजल से प्यार जताते हुए दिखाई दे रहे हैं. बेडरुम में फिल्माए गए इस हॉट भोजपुरी गाने ने अब तक 16 लाख से ज्यादा के व्यूज बटोर लिए हैं.

'ऐ बलम जी मुआ देबा का' गाने को खेसारी ने हनी बी के साथ मिलकर गाया है. इसे लिरिक्स श्याम देहाती और संगीत श्याम-आजाद ने दिया है. अगर कुली नं. 1 के बारे में बात करे तो इस फिल्म में खेसारी एक कुली की भूमिका में नजर आए हैं.

खेसारी के अलावा इस फिल्म में काजल राघवानी, पूजा गांगुली, संजय पांडे, देव सिंह जैसे कलाकार भी हैं. काजल और खेसारी अब तक कई फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं. दोनों की केमेस्ट्री पर्दे पर लोगों को काफी पसंद आती है.

Source : News Nation Bureau

Khesari lal yadav Kajal Raghwani Coolie No.1 Bhojpuri song A Balamji Muaa Deba Ka
      
Advertisment