Himachal Flood: जिस 11 माह की ‘निकिता’ ने खोये माता-पिता, उसका परिवार बोला- नहीं देंगे किसी को गोद
इंग्लैंड वैसा नहीं खेल पाई, जैसा हम चाहते थे : ब्रैंडन मैकुलम
विकेट भारतीय टीम के लिए अधिक अनुकूल हो गया था : बेन स्टोक्स
धर्मांतरण और डेमोग्राफिक चेंज पर कानूनी रूप से शिकायत के लिए जन जागरूकता भी आवश्यक : सीएम धामी
मणिपुर में मानसून के साथ खेती शुरू, हिंसा और तनाव बना बाधा
IND vs ENG: ये नहीं देखा तो क्या देखा, Team India की ऐतिहासिक जीत पर विवेक राजदान की यादगार कमेंट्री की Video हुआ वायरल
सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बाल पकड़कर अपनी सास में बरसाए थप्पड़ व लात
MS Dhoni Birthday: धोनी का बाइक कलेक्शन है जबरदस्त, 1 मिनट 49 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में खुद देख लीजिए
लाखों श्रद्धालुओं ने महाप्रभु जगन्नाथ के किए दर्शन, मनोकामना होगी पूरी : संबित पात्रा

Nisha Upadhyay Attack: भोजपुरी सिंगर पर लाइव शो में चली गोली, अस्पताल में भर्ती

निशा उपाध्याय भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री की फेमस सिंगर हैं. वो विशेषतौर पर लोकगीत गाती हैं.

निशा उपाध्याय भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री की फेमस सिंगर हैं. वो विशेषतौर पर लोकगीत गाती हैं.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Nisha Upadhyay Attack 1

Nisha Upadhyay Attack( Photo Credit : Social Media)

Nisha Upadhyay Attack: भोजपुरी इंडस्ट्री से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. फेमस सिंगर निशा उपाध्याय (Nisha Upadhyay) लाइव इवेंट में गोली लगी है. ये हर्ष फायरिंग का मामला है जिसमें स्टेज पर परफॉर्म करती सिंगर बुरी तरह घायल हो गईं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना मंगलवार रात की है बिहार के सारण जिले के जनता बाजार में आयोजित एक इवेंट में निशा परफॉर्म करने पहुंची थीं. सिंगर स्टेज पर गाना गा रही थी कि तभी अचानक उनके पैर में गोली लग गई. गोलीबारी से कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई थी. सिंगर को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. 

Advertisment

दरअसल, निशा उपाध्याय भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री (Bhojpuri Music Industry) की फेमस सिंगर हैं. वो विशेषतौर पर लोकगीत गाती हैं. सिंगर को बिहार के सेदुआर गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में बुलाया गया था. निशा देर रात स्टेज पर परफॉर्म कर रही थीं कि गांव के एक युवक ने हवा में तमंचा लहराते हुए फायरिंग कर दी थी. हर्ष फायरिंग वाले इस मामल में गोली सीधे सिंगर के पैर में लगी और वो मौके पर ही बेहोश हो गईं. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rishabh Gupta (@stylish_rishabh_01)

उपाध्याय को घायल अवस्था में ही तुरंत पटना के एक अस्पताल ले जाया गया. लंबे समय की बेहोशी के बाद सिंगर को होश आया है. डॉक्टरों ने सिंगर का ऑपरेशन करके गोली निकाल दी है. निशा उपाध्याय की हालत अब पहले से बेहतर बताई जा रही है. परिवारवालों ने भी बेटी से मुलाकात कर ली है. सोशल मीडिया पर निशा के फैन पेज से अस्पताल की तस्वीरें शेयर की गई हैं. इनमें सिंगर बिस्तर पर लेटी नजर आ रही हैं. फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. साथ सोशल मीडिया पर गोलीबारी करने वाले शख्स को गिरफ्तार करने की मांग उठ रही है. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kanhaiya Chaudhary (@kanhaiyakumar9955804090)

बिहार में कलाकारों के साथ गोलीबारी के हमले बहुत आम हैं. निशा उपाध्याय से पहले भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव, पवन सिंह से लेकर अक्षरा सिंह समेत कई कलाकारों के लाइव शोज में गोलीबारी की घटनाएं हो चुकी हैं. कई बार फैंस बेकाबू होकर ऐसी हरकतें कर देते हैं. 

Entertainment News in Hindi news nation hindi news bhojpuri news Bhojpuri singer Nisha Upadhyay Nisha Upadhyay attack भोजपुरी सिंगर निशा उपाध्याय निशा उपाध्याय अटैक भोजपुरी स्टार्स news natiion tv
      
Advertisment