बॉक्स ऑफिस पर जलवा दिखाएंगे अरविंद अकेला 'कल्लू', फिल्म 'राज तिलक' से मचाएंगे धमाल

इस फिल्म में अरविंद अकेला 'कल्लू' के अलावा अवधेश मिश्रा, सोनालिका, ज्योति पांडेय, अनिता रावत, पप्पू यादव, अरुण सिंह नजर आएंगे.

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
बॉक्स ऑफिस पर जलवा दिखाएंगे अरविंद अकेला 'कल्लू', फिल्म 'राज तिलक' से मचाएंगे धमाल

(फोटो- Instagram)

भोजपुरी सुपरस्टार अरविंद अकेला (Arvind Akela) 'कल्लू' की बहुचर्चित भोजपुरी फिल्म 'राज तिलक' 12 जुलाई को रिलीज होगी. बाबा मोशन पिक्च र्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी इस फिल्म को रिलीज करने के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. फिल्म के निर्माता प्रदीप शर्मा की मानें तो यह फिल्म सामाजिक, राजनीतिक और पारिवारिक ड्रामा पर आधारित है. इस फिल्म का निर्देशन रजनीश मिश्रा ने किया है.

Advertisment

फिल्म 'राज तिलक' के ट्रेलर को दर्शकों ने खूब पसंद किया है. भोजपुरिया दर्शकों को कल्लू की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. फिल्म के निर्देशक रजनीश मिश्रा ने कहा, 'यह फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी. फिल्म किसी को निराश नहीं करेगी. 'राज तिलक' भोजपुरी सिनेमा की समृद्धि को आगे बढ़ाएगी.'

यह भी पढ़ें- जय-वीरु में नजर आएंगे निरहुआ-आम्रपाली, मजेदार है फिल्म की स्टोरी

View this post on Instagram

Happy mother's day.. माइये में लौके हमरा सब देवता के रूप हो..

A post shared by Arvind Akela Kallu (@arvindakelakallu) on

यह भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी के मेकओवर की देखें ये बोल्ड तस्वीरें

इस फिल्म में अरविंद अकेला कल्लू के अलावा अवधेश मिश्रा, सोनालिका, ज्योति पांडेय, अनिता रावत, पप्पू यादव, अरुण सिंह नजर आएंगे.

Source : News Nation Bureau

Arvind Akela Bhojpuri Songs Arvind Akela bhojpuri movie raj tilak Arvind Akela movies kallu bhojpuri songs
      
Advertisment