/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/07/aamrapalinew-42.jpg)
आम्रपाली दुबे
भोजपुरी सिनेमा की क्वीन आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yada Nirhua) की जोड़ी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. दोनों अक्सर अपनी तस्वीरें और फनी वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.
हाल ही आम्रपाली दुबे ने टिक टॉक एप की मदद से एक लिपसिंग वीडियो शेयर किया है. जिसमें आम्रपाली अपनी अदाएं दिखा रही हैं. वीडियो में मस्ती करती हुई आम्रपाली कह रही हैं- समोसवा खिलाई द ए सइयां... वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है निरहुआ फैन...
बता दें कि निरहुआ और आम्रपाली ने एक साथ कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. कुछ दिनों पहले ही दोनों की फिल्म निरहुआ चलल लंदन रिलीज हुई थी. जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था.
View this post on InstagramNirahua fan 😎😍❤️ @dineshlalyadav 😘😂
A post shared by Aamrapali 🎀 (@aamrapali1101) on
बता दें कि इन दिनों भोजपुरी स्टार निरहुआ अपनी फिल्म 'हम बाराती बारात लेके' की शूटिंग कर रहे हैं. इस साल आम्रपाली की तीन फिल्में रिलीज होने वाली है जिसमें दिनेश लाल यादव के साथ 'निरहुआ चलल ससुराल', पवन सिंह के साथ 'शेर सिंह और प्रिंस सिंह राजपूत के साथ फिल्म 'बिदाई' शामिल है.