New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/16/Bhojpuri-Item-Song-Lahanga-Par-Lungi-Jhaad-Deb-social-media-SINGH-BHAIYA-88.jpg)
भोजपुरी आइटम सॉन्ग 'लहंगा पे लुंगी झाड़ देब' इन दिनों यूट्यूब पर दर्शकों के बीच धमाल मचा रहा है. भोजपुरी फिल्म 'सिंह भइया' के इस गाने को मोहन राठौर और इंदु सोनाली ने अपनी आवाज दी है.
Advertisment
3 मिनट 55 सेकंड के इस गाने में ग्लोरी मोहंता ने धमाकेदार डांस किया है. जिसे देखकर आपभी नाचने पर मजबूर हो जाएंगे.
'लहंगा पे लुंगी झाड़ देब' को लिरिक्स आजाद सिंह ने और म्यूजिक अविनाश झा ने दिया है. भोजपुरी के इस जबरदस्त हिट सॉन्ग को अब तक 2 लाख से ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं.
Source : News Nation Bureau