Video: आम्रपाली को देखकर निरहुआ के दिल ने मारा उफान, कहा- करे ला मनवा सट जाई हो

इस वीडियो में निरहुआ, आम्रपाली रेन डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस हॉट रेन डांस में आम्रपाली की अदाएं किसी को भी अपना दीवाना बना सकती हैं.

इस वीडियो में निरहुआ, आम्रपाली रेन डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस हॉट रेन डांस में आम्रपाली की अदाएं किसी को भी अपना दीवाना बना सकती हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
Video: आम्रपाली को देखकर निरहुआ के दिल ने मारा उफान, कहा- करे ला मनवा सट जाई हो

भोजपुरी सिनेमा की फेमस जोड़ियों में से एक है आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव निरहुआ. दोनों ने अब तक कई फिल्मों में साथ काम किया है. भोजपुरिया सुपरस्टार निरुहुआ आजमगढ़ से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. लेकिन इस बीच उनका आम्रपाली दुबे के साथ एक वीडियो काफी धूम मचा रहा है.

Advertisment

इस वीडियो में निरहुआ, आम्रपाली रेन डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस हॉट रेन डांस में आम्रपाली की अदाएं किसी को भी अपना दीवाना बना सकती हैं. भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे इस वीडियो में ग्रीन कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं. अब तक इस वीडियो को हजारों व्यूज मिल चुका है.

View this post on Instagram

#amrapalidubey #amrapali #harshaactresspage

A post shared by harsha_reddy (@actresspage_harsha) on

बता दें कि आम्रपाली दुबे का कोई भी वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल होता है. ऐसा कोई भी अभिनेता नहीं होगा जिसके साथ उन्होंने फिल्म में काम न किया हो. उनकी फैन फॉलोविंग भी काफी ज्यादा है. लोग खासकर निरहुआ के साथ उनकी जोड़ी को पसंद करते हैं.

आम्रपाली दुबे मूलरूप उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के चनहर गांव में पैदा हुई हैं. उन्होंने भवन कॉलेज, मुंबई से स्नातक की उपाधि प्राप्त की. अपनी पढ़ाई के दौरान प्रारंभ में वह एक डॉक्टर बनना चाहती थी, लेकिन बाद में उन्होंने अपने करियर को अभिनय के क्षेत्र में आगे बढ़ाया. उन्होंने 'रहना है तेरी पलकों की छांव में' में सुमन के रूप में मुख्य भूमिका निभाई.

Bhojpuri Hotshot Amrapali Dubey Sexy Rain Dance Dinesh Lal Yadav Nirahua Karela Man Pat Jayi Song
      
Advertisment