वायरल हो रहा है आम्रपाली दुबे-मोनालिसा का भोजपुरी तीज गीत 'रखिया सेनुरवा का लाज'

भोजपुरी फिल्म राजा बाबू का सॉन्ग रखिया सेनुरवा का लाज को कल्पना और पामेला जेन ने गाया है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
वायरल हो रहा है आम्रपाली दुबे-मोनालिसा का भोजपुरी तीज गीत 'रखिया सेनुरवा का लाज'

Photo Source- YouTube

Bhojpuri Hariyali Teej Song: सुहागिनों का त्योहार हरियाली तीज इस साल 3 अगस्त को मनाया जाएगा. इस पावन पर्व पर शादीशुदा महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं. भगवान शिव के पावन माह सावन में पड़ने वाले इस त्योहार के दिन घर में पकवान बनते हैं, घरों में झूले डाले जाते हैं और तीज के गाने गाए जाते हैं. अब इस बीच यूट्यूब पर तीज का भोजपुरी सॉन्ग धूम मचा रहा है.

Advertisment

भोजपुरी फिल्म राजा बाबू का सॉन्ग रखिया सेनुरवा का लाज को कल्पना और पामेला जेन ने गाया है. फिल्म के इस गाने को आम्रपाली दुबे और मोनालिसा पर फिल्माया गया है. अब तक इस गाने को 27 लाख से भी ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं. वहीं इस गाने में भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्‍टार दिनेश लाल यादव निरहुआ नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: पवन सिंह की मिमिक्री करती नजर आईं आम्रपाली दुबे, कहा- पवन सिंह हूं बेटा मूड बनाने में थोड़ा टाइम लगता है   

बता दें कि भोजपुरी फिल्म के चाहने वालों के बीच दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी काफी पसंद की जाती है. दोनों का एकसाथ होना फिल्म के हिट होने की गारंटी माना जाता है. वहीं आम्रपाली-निरहुआ ने एक साथ कई फिल्मों में साथ काम भी किया है.

Source : News Nation Bureau

Bhojpuri Monalisa Hariyali Teej 2019 Hariyali Teej aamrapali dubey Dinesh Lal Yadav Nirahua
      
Advertisment