Bhojpuri Song: खेसारी लाल और काजल राघवानी का गाना 'सज के संवर के' हो रहा है Viral, देखें Video

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) जब साथ आ जाएं तो धमाल होना तो बनता है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
Bhojpuri Song: खेसारी लाल और काजल राघवानी का गाना 'सज के संवर के' हो रहा है Viral, देखें Video

खेसारी लाल यादव (वीडियो ग्रैब)

अपने लटकों-झटको से लोगों को लुभाने वाली भोजपुरी सिनेमा की हॉट एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का गाना 'सज के संवर के' (Saj ke sawar ke) यूट्यूब तहलका मचा रहा है. यूट्यूब पर गाने को करोड़ों व्यूज मिल चुके हैं. भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) जब साथ आ जाएं तो धमाल होना तो बनता है.

Advertisment

दोनों ही स्टार दमादर एक्टिंग के अलावा अपने गायिकी के लिए भी काफी फेमस हैं. इस सेंसेशनल गाने में खेसारी (Khesari Lal Yadav) और काजल (Kajal Raghwani) के साथ रोमांटिक डांस करते नजर आ रहे हैं. इस गाने को खेसारी लाल (Khesari Lal Yadav) और प्रियंका सिंह ने गाया है. यह गाना खेसारी लाल (Khesari Lal Yadav) की फ‍िल्‍म मुकद्दर का है जिसके बोल आजाद सिंह ने लिखे हैं.

यह भी पढ़ें- Video: अंजना सिंह ने की पवन सिंह की मिमिक्री, कहा- पवन सिंह हूं बेटा मूड बनने में थोड़ा टाइम लगता है

यह भी पढ़ें- Video: शिव भक्ति में डूबे नजर आए खेसारी, 'गाई के गोबर महादेव' गाना यूट्यूब पर कर रहा है ट्रेंड

काजल (Kajal Raghwani) और खेसारी (Khesari Lal Yadav) अब तक कई फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं. दोनों की केमेस्ट्री पर्दे पर लोगों को काफी पसंद आती है. बता दें कि खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म साजन चले ससुराल से की थी. अब तक उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी है. जिनमें दिल ले गई ओढ़निया वाली, छपरा एक्सप्रेस, खून भरी मांग , डमरू जैसी कई फिल्में शामिल हैं. हाल ही में उनकी फिल्म कुली नंबर 1 रिलीज हुई है.

Source : News Nation Bureau

best bhojpuri song video Kajal Raghwani Latest Bhojpuri Songs saj ke sawar ke Song Khesari lal yadav
      
Advertisment