Advertisment

रानी चटर्जी ने Muqabala सॉन्ग पर किया धमाकेदार डांस, देखें Video

भोजपुरी फिल्म 'छोटकी ठकुराइन' में रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) एक बाहुबली नेता के किरदार में नजर आने वाली हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
रानी चटर्जी ने Muqabala सॉन्ग पर किया धमाकेदार डांस, देखें Video

रानी चटर्जी टिक-टॉक वीडियो( Photo Credit : फोटो- @ranichatterjeeofficial Instagram)

Advertisment

भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने एक नया वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) का ये टिकटॉक (TikTok) वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में रानी चटर्जी (Rani Chatterjee आने वाली बॉलीवुड फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' के गाने 'मुकाबला' पर अपने शानदार डांस मूव्स दिखा रही हैं.

रानी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'My tiktok ac #verify #followforfollowback #90s #memory #muqabala.' रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने अपना टिकटॉक अकाउंट वेरीफाई होने की खुशी में ये वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की ये एक्टर CAA विरोधी प्रदर्शनकारियों के बीच मनाएगा New Year

View this post on Instagram

My tiktok ac #verify #followforfollowback #90s #memory #muqabala

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

वरुण धवन (Varun Dhawan) और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' (Street Dancer 3D) के गाने इन दिनों यूट्यूब पर धूम मचा रहे हैं. साल 1994 में आई फिल्म 'हमसे है मुकाबला' में प्रभु देवा पर फिल्माया गया गाना 'मुकाबला' उस समय सुपरहिट रहा था. सालों बाद अब अभिनेता-निर्देशक प्रभु देवा (Prabhu Deva) ने अपनी आने वाली फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' (Street Dancer 3D) में इसी गाने को एक नए रूप दिखाया है.

View this post on Instagram

#picoftheday #style #photography THANk YOU Sammy.

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

इंस्टाग्राम पर वीडियो को अब तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं. वायरल हो रहे इस टिक-टॉक (TikTok) विडियो में रानी चटर्जी क्रॉप टॉप में काफी स्टाइलिश और हॉट लग रही हैं. रानी के फैंस भी इस जबरदस्त टिक-टॉक विडियो को देखकर खूब कमेंट कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Top 10 Movies: ये हैं साल 2019 की सबसे Trending फिल्में

इससे पहले रानी ने अपनी अपकमिंग भोजपुरी फिल्म 'छोटकी ठकुराइन' का पोस्टर शेयर किया था. फिल्म का पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, 'छोटकी ठकुराइन के पूरी टीम को बधाई UA सर्टिफिकेट मिला है बिना किसी कट के नए साल में प्रदर्शन को तैयार है मेरी आने वाली नई फिल्म नारी शक्ति की एक अलग और पारिवारिक कहानी के साथ नए साल में होगा आगाज #newmovie #comingsoon.'

भोजपुरी फिल्म 'छोटकी ठकुराइन' में रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) एक बाहुबली नेता के किरदार में नजर आने वाली हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'लेडी सिंघम' की शूटिंग में बिजी हैं. रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) का भोजपुरी गाना 'तू लगाती है जब लिपिस्टिक' रिलीज हुआ है, गाने में रानी चटर्जी के साथ विकास भारद्वाज नजर आ रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

Rani Chatterjee Rani Chaterjee tiktok video Rani Chatterjee Dance Video Rani Dance video
Advertisment
Advertisment
Advertisment