दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने एमएसएमई को बढ़ावा देने पर दिया जोर
पुण्यतिथि विशेष: बिहार की सियासत के अमिट नायक जगन्नाथ मिश्रा, विवादों और उपलब्धियों से भरा रहा सफर
तेलंगाना सरकार हैदराबाद को बनाएगी फिल्म निर्माण का बड़ा केंद्र: मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी
कांग्रेस पार्टी 'वोट चोरी' के मुद्दे पर कर रही राजनीति: कृष्ण मिड्डा
गुजरात में बड़ा फेरबदल: 105 आईपीएस-एसपीएस अधिकारियों के तबादले, 20 जिलों और 4 शहरों में नई तैनाती
Asia Cup 2025: एशिया कप के लिए कब और कितने बजे से होगा Team India के स्क्वाड का ऐलान, यहां देखें सभी डिटेल्स
भाजपा ने विपक्ष के आरोपों का दिया करारा जवाब, राहुल गांधी पर साधा निशाना
कृष्ण लाल पवार ने सोनीपत में कबड्डी चैंपियंस लीग हरियाणा का किया शुभारंभ
गुजरात सरकार ने 105 आईपीएस एवं एसपीएस अधिकारियों का किया तबादला और प्रमोशन

Rani Chatterjee ने साड़ी पहनकर 'ले के पहला-पहला प्यार' पर किया डांस, वीडियो ने मचाया बवाल

भोजपुरी स्टार रानी चटर्जी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है.

भोजपुरी स्टार रानी चटर्जी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Rani Chatterjee  2

रानी चटर्जी( Photo Credit : सोशल मीडिया)

भोजपुरी स्टार रानी चटर्जी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रानी 'लेके पहला पहला प्यार' पर डांस करती नजर आ रही हैं. हरी साड़ी में रानी के कातिलाना स्टेप्स फैन्स को बड़े ही पसंद आ रहे हैं. भोजपुरी गानों पर तो उन्हें अक्सर ही परफॉर्म करते देखा जाता है. हिंदी गाने पर उनकी धमाकेदार परफॉर्मेंस भी लोगों का दिल जीत रही है. 20 घंटे पहले शेयर किए गए इस वीडियो पर कितने ही लोगों ने तो यह डिमाड कर डाली कि अब रानी को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी पैर जमाने की कोशिश करनी चाहिए. अब फैन्स तो फैन्स हैं वो उन्हें किसी भी इंडस्ट्री में स्टार बना सकते हैं. आखिर स्टार्स फैन्स के दम पर ही तो बड़े होते हैं. रानी भी यह बात बखूबी जानती हैं इसलिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए उन्हें एंटरटेन करना नहीं भूलतीं. जनता भी वीडियो देखते ही कमेंट करने की ड्यूटी निभाते हुए कमेंट करने में लग जाते हैं.

क्या बोले सोशल मीडियावाले ?

Advertisment

कृष ने लिखा, अरे अरे संभल कर कहीं मोच ना आ जाए...वैसे छा गई रानी जी. सचिन ने लिखा, वाह मैम...जितनी भी तारीफ करें कम ही है. आर्यन ने लिखा, किलर डांस मैडम. समर सिंह ने लिखा, चाहे जितनी हीरोइन आ जाएं भोजपुरी में लेकिन रानी तो रानी हैं. अंशिका ने लिखा, पावर पैक परफॉर्मेंस रानी.

सेट पर बना रही थीं रील

रानी के कॉस्ट्यूम से लग रहा है कि वह किसी फिल्म की शूटिंग कर रही है. जरूर फ्री टाइम में उन्हें रील बनाने की सूझी होगी. उनकी ये मेहनत कामयाब भी हुई क्योंकि वीडियो पर फैन्स के जबरदस्त कमेंट्स आ रहे हैं. साल 2004 से इस इंडस्ट्री से जुड़ी रानी को आज 19 साल हो चुके हैं. इतने सालों में उन्होंने दर्शकों के बीच अपनी मजबूत जगह बना ली है. भोजपुरी इंडस्ट्री में उनकी पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा है कि फिल्म मेकर्स टाइटल में भी उनका नाम इस्तेमाल किया करते हैं. रानी नंबर 786, राउडी रानी, रानी चली ससुराल ऐसी ही कुछ फिल्में हैं.

Rani Chatterjee
Advertisment