New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/27/rani-chartarjee-photo-24.jpg)
रानी चटर्जी( Photo Credit : फोटो- @ranichatterjeeofficial Instagram)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
रानी चटर्जी( Photo Credit : फोटो- @ranichatterjeeofficial Instagram)
भोजपुरी सिनेमा जगत की हॉट एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. वीडियो को रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. रानी इस वीडियो में एक भोजपुरी गाने पर जबरजस्त डांस कर रही हैं. वीडियो में रानी भोजपुरी अवॉर्ड शो में अपनी परफॉर्मेंस की तैयारी कर रही हैं.
रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'भोजपुरी अवॉर्ड २०१९. के तैयारी शुरू हो गइल बा १४ साल से भोजपुरी अवॉर्ड हम सब कलाकार के सम्मान और ऊर्जा बढ़ा रहल बा विनोद भैया के हम आभारी बानी जे हर साल सब के एक मंच पे एकत्र करेलन जब हम खुशी से पागल होके नाचेली.'
यह भी पढ़ें: YouTube पर छाया है भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा का ये हॉट डांस VIDEO
रानी के इस वीडियो को अब तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं. रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर रानी के 473 k फॉलोअर्स हैं. हाल ही में रानी ने ब्लैक ड्रेस में एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर शेयर करते हुए रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने लिखा, 'Self love #bestfeeling #selfmade अपनी मेहनत से पाई गई कामयाबी की खुशी से ओ कभी नही समझ सकते जिनके वजूद किसी के कंधे पे बैठे हो...'
यह भी पढ़ें: दहेज का नाम सुनते ही आम्रपाली ने चलाई निरहुआ के घरवालों पर गोली, देखिए ये Viral Video
भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने अब तक कई हिट भोजपुरी फिल्मों में काम किया है. बड़े पर्दे पर रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) की जोड़ी खेसारी लाल यादव (Khesari Lal) और पवन सिंह (Pawan Singh) के साथ काफी पसंद की जाती है.
यह भी पढ़ें: बिग बॉस के घर से बाहर आते ही खेसारी ने मचाया तहलका, 'ओढ़नी के कोना में' सॉन्ग वायरल
वैसे इसके अलावा रानी (Rani Chatterjee) भोजपुरी के कई मशहूर सितारों के साथ भी काम कर चुकी हैं. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) की गिनती सफल अभिनेत्रियों में होती है. अगर फिल्मों के बारे में बात करें तो रानी ने 2004 में 'ससुरा बाड़ा पईसावाला' से भोजपुरी फिल्मों में डेब्यू किया था. इस फिल्म में रानी (Rani Chatterjee) के साथ मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) लीड रोल में थे.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो