अपने कंधों पर बैठाकर रानी चटर्जी ने घुमाया आम्रपाली दुबे को, देखें ये Funny Video

आम्रपाली दुबे और रानी चटर्जी काफी अच्छी दोस्त हैं. कम ही फैन्स को मालूम होगी कि रानी, आम्रपाली को प्यार से अम्मू बुलाती हैं

आम्रपाली दुबे और रानी चटर्जी काफी अच्छी दोस्त हैं. कम ही फैन्स को मालूम होगी कि रानी, आम्रपाली को प्यार से अम्मू बुलाती हैं

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
अपने कंधों पर बैठाकर रानी चटर्जी ने घुमाया आम्रपाली दुबे को, देखें ये Funny Video

Rani Chatterjee( Photo Credit : Instagram Grab)

भोजपुरी फिल्मों (Bhojpuri Films) की बात हो और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) की बात न हो ये तो हो ही नहीं सकता. भोजपुरी की हॉट एक्ट्रेसेस में शुमार आम्रपाली और रानी ने अब तक कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. दोनों ही एक्ट्रेसेस के हजारों लाखों चाहने वाले हैं.

Advertisment

अब इस बीच आम्रपाली (Amrapali Dubey) और रानी (Rani Chatterjee) का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है जिसमें रानी, आम्रपाली को कंधे पर ले जाती हुई दिखाई दे रही हैं और कह रही हैं-'दरअसल आम्रपाली बहुत बिजी थी और उन्हें भोजपुरी अवॉर्ड शो में ले जाना था...इसलिए मैं उसे उठा के लेकर जा रही हूं. भोजपुरी अवॉर्ड में..'

वीडियो में दोनों एक्ट्रेस मस्ती के मूड में नजर आ रही हैं इसे वीडियो को रानी ने इंस्टा पर शेयर करते हुए लिखा-,'भोजपुरी अवॉर्ड की तैयारी...कुछ इस तरह उठा कर लाना पड़ा..😂😂😂😂😂 #hotbhojpuri #love #cute #aamu.'

यह भी पढ़ें: सुपरहीरो नागराज बनकर आने वाले हैं रणवीर सिंह, जानिए कब होगी रिलीज!

बता दें आम्रपाली दुबे और रानी चटर्जी काफी अच्छी दोस्त हैं. कम ही फैन्स को मालूम होगी कि रानी, आम्रपाली को प्यार से अम्मू बुलाती हैं, जो उन्होंने अपने कैप्शन में भी लिखा है. खास बात यह है कि इन दोनों की किसी फिल्म में होना फिल्म के हिट होने की गारंटी मानी जाती है. बड़े प र्दे पर रानी की जोड़ी खेसारी लाल यादव के साथ पसंद की जाती है. तो वहीं आम्रपाली की जोड़ी दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ हिट मानी जाती है.

Source : News Nation Bureau

Khesari lal yadav amrapali dubey Rani Chatterjee Dinesh Lal Nirahua
      
Advertisment