Advertisment

लोगों को पसंद नहीं आया मोनालिसा का एक्शन वीडियो, फैन्स ने बताया 'फनी'

मोनालिसा के इस फाइट विडियो को देखकर कुछ फैंस ऐसे भी हैं जो उनके मजे ले रहे हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
लोगों को पसंद नहीं आया मोनालिसा का एक्शन वीडियो, फैन्स ने बताया 'फनी'
Advertisment

भोजपुरी फिल्मों की हॉट एक्ट्रेस मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपने फैंस से साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने सुपरनैचुरल शो नजर का एक एक्शन सीन इंस्टाग्राम अकांउट पर शेयर किया है. जिसमें वह देविका के साथ जबरदस्त फाइट करती हुई दिखाई दे रही हैं. इस विडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'आज रात. मैं इसके लिए इंतजार नहीं कर सकती. देविका वर्सेज डायन.'

मोनालिसा के इस फाइट विडियो को देखकर कुछ फैंस ऐसे भी हैं जो उनके मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-'ऑस्कर विनिंग परफॉर्मेंस हा हा', तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा 'सो फनी'. एक अन्य यूजर ने लिखा, 'देविका डायन के पीछे डायन देविका के पीछे. बहुत मजेदार.'

ये भी पढ़े: विवेक ओबरॉय के बाद अब इस सिंगर ने ली सलमान खान से दुश्मनी मोल

अभी हाल ही में मोनालिसा ने अपने दो एक्शन वीडियोज को सोशल मीडिया पर शेयर किया था. पहले में वह एक बस चलाती हुई नजर आईं तो दूसरे में वह चलती हुई बस के ऊपर एक्शन करती दिखीं.

भोजपुरी और साउथ की फ‍िल्‍मों में काम कर चुकीं मोनालिसा ने भोजपुरी सिनेमा में निरहुआ, खेसारी लाल यादव और पवन सिंह जैसे स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं. उनकी जोड़ी सबसे ज्यादा पवन सिंह के साथ लोगों को काफी पसंद है.

Source : News Nation Bureau

pawan singh monalisa fight video Bhojpuri Actress Monalisa Khesari lal yadav tv shwo nazar Dinesh Lal Yadav Nirhua
Advertisment
Advertisment
Advertisment