Video: मोनालिसा ने रिक्रिएट किया 'जब वी मेट' का आईकॉनिक सीन, फैंस बोले- हमारी करीना

भोजपुरी और साउथ की फ‍िल्‍में कर चुकीं मोनालिसा इस वक्त छोटे पर्दे पर सुपरनैचरल शो 'नजर' में आती हैं

भोजपुरी और साउथ की फ‍िल्‍में कर चुकीं मोनालिसा इस वक्त छोटे पर्दे पर सुपरनैचरल शो 'नजर' में आती हैं

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
Video: मोनालिसा ने रिक्रिएट किया 'जब वी मेट' का आईकॉनिक सीन, फैंस बोले- हमारी करीना

टीवी में डायन का किरदार निभाने वाली भोजपुरी की हॉट एक्ट्रेस मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. भोजपुरी की सबसे हॉट अभिनेत्रियों में से एक मोनालिसा के इंस्टाग्राम फॉलोवर्स की संख्या 20 लाख है. जिसके कारण उनके वीडियोज देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं.

Advertisment

हाल ही में उन्होंने अपने एक वीडियो को इंस्टा पर शेयर किया है. इस वीडियो में वह 'जब बी मेट' फिल्म के करीना के ट्रेन पकड़ने वाले सीन के डायलॉग बोलती दिखाई दे रही हैं. विडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,'फिल्म जब वी मेट के मेरे फेवरेट सीन पर रीक्रिएट करने की कोशिश कर रही हूं. फिलहाल इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. खास उनका फेशियल एक्सप्रेशन इस वीडियो को और भी शानदार बनाता है.

अगर उनके वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो भोजपुरी और साउथ की फ‍िल्‍में कर चुकीं मोनालिसा इस वक्त छोटे पर्दे पर सुपरनैचरल शो 'नजर' में आती हैं. इस शो में मोनालिसा डायन (मोहना) की भूमिका निभा रही हैं.

Kareena Kapoor Shahid Kapoor Jab We Met Bhojpuri Actress Monalisa iconic scene
      
Advertisment