/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/11/monalisa-35.jpg)
भोजपुरी फिल्मों की सेंसेशन मोनालिसा इन दिनों अपना जलवा टीवी सीरियल में दिखा रही हैं लेकिन इसके बावजूद वह सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. मोनालिसा अक्सर अपने फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. हाल ही में मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक डांस वीडियो शेयर किया है. जो कि तहलका मचा रहा है. इस वीडियो में मोनालिसा फिल्म 'राउडी राठौर' के गाने 'आ रे प्रीतम प्यारे' डांस करते हुए कहर बरपा रही हैं. मोनालिसा के इस डांस को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. अब तक इसे 3 लाख से ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं.
View this post on InstagramWhile Practising... some behind The Scenes 😊🥰💃🏻... #lovedance #peppy #song #nazar
A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on
बता दें कि मोनालिसा बिग बॉस 10 में भी नजर आ चुकी हैं. बिग बॉस के घर में मोनालिसा काफी फेमस थीं. उन्होंने इस शो में काफी सुर्खिंया बटोरी थी. बिग बॉस के घर में मोनालिसा ने भोजपुरी एक्टर विक्रांत सिंह राजपूत के साथ शादी रचाई थी.
View this post on InstagramATTITUDE Haan .... 🔥❤️💥 #lovebeingme #attitude #lookatme #looks #nazar #lastnightepisode
A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on
बता दें कि मोनालिसा भोजपुरी फिल्मों का बड़ा चेहरा है. वे कई भोजपुरी स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं. इन दिनों वह स्टार प्लस के शो नजर में काम कर रही हैं. इस सुपरनेचुरल शो में वह एक डायन के किरदार में हैं.