Monalisa Photos: रिसेप्शन की जॉब के दौरान मिला था फिल्म का ऑफर, जानें क्या था असली नाम

भोजपुरी एक्ट्रेसस मोनालिसा आज एक मशहूर चेहरा है, वो किसी पहचान की मोहताज नहीं है.

author-image
Shubhrangi Goyal
एडिट
New Update
vfve

मोनालिसा ( Photo Credit : social media)

भोजपुरी एक्ट्रेसस मोनालिसा आज एक मशहूर चेहरा है, वो किसी पहचान की मोहताज नहीं है. मोनालिसा की गिनती भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेसस में होती है. मोनालिसा अपनी बोल्ड फोटोज और वीडियोज को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. मोनालिसा वेस्टर्न लुक से लेकर सिंपल लुक में भी फैंस को अपना दीवाना बना देती हैं.मोनालिसा ने भोजपुरी फिल्म से लेकर टीवी दुनिया में अच्छा नाम कमाया है, उन्होंने हिंदी, भोजपुरी के अलावा कन्नड़ जैसी भाषाओं के फिल्मों में काम किया है. 

Advertisment

publive-image

बता दें एक्ट्रेस ने 125 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. मोनालिसा ने अपनी एक्टिंग के साथ साथ अपनी अदाओं से भी लोगों का दिल जीता है.

publive-image

भोजपुरी एक्ट्रेस ने टीवी दुनिया में बिग बॉस से कदम रखा था, मोनालिसा बिग बॉस के सीजन 10 में देखी गईं थीं. उन्होंने इस रिएलिटी शो के जरिए खूब सुर्खियां बटोरी थीं. शो से उनकी फैन फॉलोइिंग में बढ़ोतरी हुई. publive-image

मोनालिसा ने सीरियल नजर में भी काम किया था, इसके बाद से लोग उन्हें डायन के नाम से जानने लगे था, क्योंकि उन्होंने शो में डायन की भूमिका निभाई थी.publive-image

मोनालिसा ने खेसारी लाल यादव के साथ कई गानों पर डांस किया है, हाल ही में उन्होंने '26 के कमर भईल 32 के सीना गाने में कई बोल्ड सीन्स भी किए. इस गाने में मोनालिसा का हॉट अंदाज देखने को मिला.इस गाने को इंदु सोनाली ने गाया है. मोनालिसा ने बिकनी पहनकर पूल में जबरदस्त अवतार दिखाया है.

publive-image

मोनालिसा भले ही आज बड़ा नाम है, लेकिन उनका बचपन काफी मुश्किलों से भरा रहा. एक बार साल 1991 में उनके पापा का बिजनैस पूरी तरह से ठप हो गया था. जिसका भारी असर मोनालिसा पर पड़ा.

publive-image

इसके बाद मोनालिसा ने कोलकाता के होटल में रिसेप्शनिस्ट की जॉब शुरू कर दी, जिससे उनको रोजाना काम करने के लिए 120 रुपए मिलते थे और इसी के जरिए वो घर में आर्थिक मदद करती थीं.

publive-image

मोनालिसा को रिसेप्शन की जॉब के दौरान ही एक बंगाली फिल्म के डायरेक्टर ने उन्हें फिल्मों में काम करने का ऑफर दिया. इसके बाद उन्होंने ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया. वो बचपन से ही इन सब चीजों में बहुत एक्टिव थीं.

publive-image

सोशल मीडिया पर मोनालिसा अपनी दिलकश अदाओं से फैंस का दिल जीतती रहती हैं. फैंस उनकी फोटोज पर कमेंट्स की बौछार कर देते हैं और इसी के साथ उनकी तारीफ करने में कोई कमी नहीं छोड़ते.

publive-image

मोनालिसा को असली नाम मोनालिसा नहीं था. उनका असली नाम अंतरा बिस्वास था. लेकिन बाद में मोनालिसा के चाचा ने उनको मोनालिसा नाम दिया और इसी नाम से मोनालिसा ने फिल्मी दुनिया में अपनी पहचान बनाई.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

Source : News Nation Bureau

bhojpuri actress khesari lal yadav song Bhojpuri actress Monalisa bold photos monalisa bigg boss Monalisa video Bhojpuri films news nation hindi news monalisa latest news news nation bollywood news Monalisa Photo
      
Advertisment