सोशल मीडिया पर छाए हैं भोजपुरी एक्ट्रेसेस के ये धमाकेदार Video

मोनालिसा (Monalisa) से लेकर अंजना सिंह (Anjana Singh) तक सभी भोजपुरी स्टार्स अपना टाइमपास करने के लिए टिक टॉक वीडियो (TikTok Video) बनाकर फैंस के साथ शेयर कर रहे है

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
anjana singh

भोजपुरी एक्ट्रेसेस के टिकटॉक वीडियो( Photo Credit : फोटो- Instagram)

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) जगत की एक्ट्रेसेस लॉकडाउन की वजह से घर में कैद हैं ऐसे में ये सेलेब्स अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फनी-फनी वीडियोज शेयर कर के फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं. मोनालिसा (Monalisa) से लेकर अंजना सिंह (Anjana Singh) तक सभी भोजपुरी स्टार्स अपना टाइमपास करने के लिए टिक टॉक वीडियो बनाकर फैंस के साथ शेयर कर रहे है. हम आपको भोजपुरी एक्ट्रेसेस के मजेदार टिकटॉक वीडियो दिखाएंगे, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Bhojpuri Song Video: पवन सिंह के 'नंबर ब्लॉक चल रहा है' वीडियो ने मचाया धमाल, मिले लाखों व्यूज

सबसे पहले बात करते हैं भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) की. मोनालिसा अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरों और वीडियो पोस्ट कर सुर्खियों में छाई रहती हैं. हाल ही में मोनालिसा ने कुछ मजेदार वीडियो शेयर किए हैं जो फैंस को काफी पसंद भी आ रहे हैं. मोनालिसा इस टिक टॉक वीडियो में क्वॉरन्टाइन शब्द सही से नहीं बोल पा रही हैं. वीडियो में मोनालिसा क्वॉरन्टीन को अलग-अलग तरह से बोलने का प्रयास करती हैं लेकिन वह सही तरह से नहीं बोल पातीं. आप भी देखें ये वीडियो....

वहीं इस दूसरे वीडियो में मोनालिसा अपने पति विक्रांत सिंह राजपूत संग नजर आ रही हैं. वीडियो में मोनालिसा पति से कहती हैं कि आई लव यू... जिसके जवाब में विक्रांत ने क्या कहा आप इस वीडियो में खुद ही देख लीजिए...

यह भी पढ़ें: आम्रपाली दुबे से लेकर मोनालिसा तक, देखें भोजपुरी सितारों के Viral Video

View this post on Instagram

Ek Aur 😇😇... Baby @vikrant8235 ke saath 😂😂😂... #funny #videos #masti #tiktok #tiktokindia

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

मोनालिसा इन दिनों घर पर सेल्फ आइसोलेशन में अपने पति के साथ टिकटॉक वीडियो बनाकर जमकर मस्ती कर रही हैं. इस वीडियो में मोनालिसा अपने पति विक्रांत से पूछती हैं, आपके जीवन की सबसे बड़ी प्रॉब्लम क्या है? इस पर विक्रांत खामोश रहते हैं और सिर्फ उनकी तरफ देखते रहते हैं. देखें ये वीडियो...

वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए मोनालिसा (Monalisa) ने लिखा, 'हम घर में बोर हो रहे हैं.' वीडियो में देखा जा सकता है कि मोनालिसा और उनके पति घर पर बोर हो रहे हैं...

View this post on Instagram

Ok We Are Bored In Our 🏠... #tiktok #tiktokindia #bored #funny #videos #quarantinelife #stayhome #staysafe

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

अब बात करते हैं भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह की. अंजना सिंह ने भी एक टिकटॉक वीडियो शेयर किया है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो में अंजना काफी उदास नजर आ रही हैं, वो फैंस को वीडियो के जरिये लॉकडाउन के दौरान अपने मूड के बारे में बता रही हैं. वीडियो में कभी वो चावल में कुछ चुनती दिख रही है तो कभी अकेले चाय बनाते नजर आ रही है. देखें ये वीडियो...

View this post on Instagram

My Quarantine how’s your 😂😂😂😂 #stayhome #staysafe

A post shared by Anjana Singh (@anjana_singh_) on

वहीं रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने लोगों को लॉकडाउन के दौरान फिट रहने की सलाह दी है. उन्होंने वीडियो में बताया कि कैसे इस दौरान आप अपने आप को फिट रख सकते हैं. देखें रानी का ये वीडियो...

बता दें कि देश में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस संक्रमण (Covid 19) से भारत में अब तक संक्रमित लोगों की संख्या 4000 के पार हो गई है, वहीं इससे 114 लोगों की मौत भी हो चुकी है. कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश में 21 दिन का लॉकडाउन किया है जो 14 अप्रैल को खत्म होगा.

Source : News Nation Bureau

TiKToK Video Monalisa Bhojpuri Video Funny Video Anjana singh
      
Advertisment