/newsnation/media/post_attachments/images/2018/09/18/kajal-raghwani-26.jpg)
सौजन्य : इंस्टाग्राम
भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) अब तक कई हिट फिल्में दे चुकी है. भोजपुरी इंडस्ट्री में उनके लाखों फैन्स हैं. फिल्मों के अलावा काजल राघवानी अक्सर सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रशंसकों से जुड़ी रहती हैं. हाल ही में काजल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वो बेहद प्यारी लग रही हैं.
इस वीडियो में काजल राघवानी मशहूर बॉलीवुड फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया' ले जाएंगे का एक फेमस डायलॉग बोल रही हैं. यह वीडियो उनके चाहने वालों को खूब पसंद आ रहा है. लोग इस खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं. आप भी काजल राघवानी का वीडियो देखिए-
बता दें कि काजल इन दिनों खेसारी लाल यादव के साथ 'संघर्ष' फिल्म के जरिए बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया हुआ है. संघर्ष फिल्म का एक गाना 'दिल बदतमीज हो गईल' यूट्यूब पर धमाल काट रहा है.
इसके बाद वो जल्द ही फिल्म 'बलम जी लव यू' में नजर आएंगी. इस फिल्म में भी वो खेसारी लाल यादव के साथ रोमांस करती दिखाई देंगी. गौरतलब है कि काजल 16 साल की उम्र में ही एक्ट्रेस बन गई थी. दुल्हिन गंगा पार के, मेंहदी लगा के रखना, इंतकाम और दीवान और दीवानापन जैसी हिट फिल्म दी.
और पढ़ें : खुशखबरी : लंबे वक्त बाद सुपर स्टार पाखी हेगड़े करने वाली हैं भोजपुरी फिल्म !
Source : News Nation Bureau