छठ के मौके पर रिलीज हुआ आम्रपाली दुबे का ये नया गाना, देखें Video

छठ के मौके पर रिलीज हुए इस गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. अब तक इसे 10 लाख से ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
छठ के मौके पर रिलीज हुआ आम्रपाली दुबे का ये नया गाना, देखें Video

Amrapali Dubey( Photo Credit : YouTube Image)

भोजपुरी सिनेमा की क्वीन एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey)के सॉन्ग ने यूट्यूब (YouTube) पर तहलका मचाया हुआ है. छठ माता पर बने 'घर घर होता छठी माई के वरतीया' गाने में आम्रपाली दुबे ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं.

Advertisment

छठ के मौके पर रिलीज हुए इस गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. अब तक इसे 10 लाख से ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं. छठी मईया के इस भक्ति गाने को कल्पना ने गाया है. 'घर घर होता छठी माई के वरतीया' सॉन्ग लागल रहा बताशा फिल्म का है.

Source : News Nation Bureau

amrapali dubey Nirhua And Amrapali Dubey Dinesh Lal Yadav Nirahua
      
Advertisment