/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/24/aamrapali-insta-23-5-16.jpg)
(फाइल फोटो)
भोजपुरी फिल्मों की क्वीन कही जाने वाली आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) के लटको-झटकों से घायल हुए बिना कोई नहीं रह सकता. अब तक कई फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग और डांस का जलवा बिखेर चुकी आम्रपाली को भोजपुरी सिनेमा में काफी पसंद किया जाता है. आम्रपाली दुबे के इंस्टाग्राम पर 668K फॉलोवर्स हैं, जो उन्हें बेहद पसंद करते हैं.
आम्रपाली अक्सर अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ पोस्ट करती रहती हैं और इस बार आम्रपाली का एक फनी टिक-टॉक विडियो धमाल मचा रहा है.
यह भी पढ़ें- भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे की ये Photos देखते ही थम जाएंगी सांसे
आम्रपाली दुबे इस वीडियो में भरपूर मस्ती कर रही हैं. आम्रपाली दुबे ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए अपने इस वीडियो के साथ लिखा हैः 'दहेज चाहिए? लगाईबे चार डंडा दिमाग होई ठंडा...'
View this post on InstagramDahej anyone? Lagayib 4 danda dimaag hoyi thanda 😂👍🏻🤕🙈 #nodowry
A post shared by Aamrapali 🎀 (@aamrapali1101) on
बता दें कि आम्रपाली ने 'रहना है तेरी पलकों की छांव में' में सुमन के रूप में मुख्य भूमिका निभाई थी. 2014 में भोजपुरी सिनेमा में दिनेश लाल यादव की फिल्म 'निरहुआ रिक्शावाला' से आम्रपाली दुबे फेमस हुईं. भोजपुरी सिनेमा में दोनों की जोड़ी को सुपरहिट मानी जाती है.
यह भी पढ़ें- TikTok पर 'आलतू-जलालतू' करती नजर आईं सपना चौधरी, यहां देखें मजेदार Video
जिन गानों और फिल्मों में ये साथ होते हैं, उनका हिट होना तय माना जाता है. आम्रपाली दुबे और निरहुआ की नई फिल्मों और गानों का उनके फैन्स को बेसब्री के साथ इंतजार रहता है.
HIGHLIGHTS
- आम्रपाली ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
- ये टिकटॉक वीडियो बहुत मजेदार है
- आम्रपाली दुबे के इंस्टाग्राम पर 668K फॉलोवर्स हैं
Source : News Nation Bureau