भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे ने शेयर किया TikTok Video, निरहुआ ने किया ये कमेंट

आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) अनिल काबरा द्वारा निर्मित फिल्‍म ‘पांच मेहरिया’ में भी नजर आने वाली हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे ने शेयर किया TikTok Video, निरहुआ ने किया ये कमेंट

आम्रपाली दुबे टिक टॉक वीडियो( Photo Credit : फोटो- @aamrapali1101 Instagram)

भोजपुरी फिल्म जगत की फेमस एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) इन दिनों सोशल मीडिया क्वीन बन चुकी हैं. आम्रपाली (Amrapali Dubey) के वीडियो और तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. हाल ही में आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

Advertisment

आम्रपाली का ये वीडि सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. आम्रपाली अपने इस टिक टॉक वीडियो में भोजपुरी लोक गीत 'मनसेधुआ के नौकरी' पर लिप सिंक करते हुए शानदार एक्सप्रेशन देती हुई दिखाई दे रही हैं. वीडियो शेयर करते हुए आम्रपाली ने लिखा, 'Jaa aye Mansedhu.'

यह भी पढ़ें: रानी चटर्जी मनाली में ले रही हैं बर्फबारी के मजे, इंस्टाग्राम पर शेयर किया Video

View this post on Instagram

Jaa aye Mansedhu 🙈😂

A post shared by Aamrapali 🎀 (@aamrapali1101) on

आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) को टिक-टॉक विडियोज बनाना काफी पसंद है. आम्रपाली के ये टिक-टॉक विडियोज फैंस को भी काफी पसंद आते हैं. वीडियो को अब तक 55 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. आम्रपाली के वीडियो को देखकर भोजपुरी स्टार निरहुआ (Nirahua) भी अपने आप को रोक नहीं पाए. निरहुआ (Nirahua) ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'Mansedhua se dher ta tuhi naukari karat bad.'

यह भी पढ़ें: सेलिना गोमेज दिन खत्म होने के बाद करती हैं ये काम

View this post on Instagram

😍😍😍

A post shared by Aamrapali 🎀 (@aamrapali1101) on

View this post on Instagram

Nahi jaanti ?!? Best wishes with this massive hit @snehupadhyaofficial and @ritesh_pandey_official 😍👍🏻

A post shared by Aamrapali 🎀 (@aamrapali1101) on

वहीं भोजपुरी सुपरस्टार अरविंद अकेला (Arvind Akela) 'कल्लू' ने कमेंट करते हुए लिखा, 'लास्ट वाला एक्सप्रेशन मस्त है.' बता दें कि भोजपुरी सिनेमा इंडस्‍ट्री की यू-ट्यूब क्‍वीन आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) अनिल काबरा द्वारा निर्मित फिल्‍म ‘पांच मेहरिया’ में भी नजर आने वाली हैं. आपको बता दें कि निर्माता अनिल काबरा की कंपनी इंडिया ई कॉमर्स के बैनर तले बनने वाली फिल्म 'पांच मेहरिया' को धीरज ठाकुर निर्देशत कर रहे हैं. आम्रपाली दुबे भोजपुरी सिनेमा जगत में जाना-माना नाम हैं. आम्रपाली दुबे के नाम से ही फिल्मों में दर्शकों की भीड़ लग जाती है.

Source : News Nation Bureau

Bhojpuri Video Amrapali Dubey New Video amrapali dubey Amrapali Dubey Tiktok Video
      
Advertisment