Video: 'बन ठन कर' आम्रपाली दुबे ने किया जबरदस्त डांस, देखकर आपभी लगेंगे थिरकने

आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी को भोजपुरी सिनेमा में खासा पंसद किया जाता है

आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी को भोजपुरी सिनेमा में खासा पंसद किया जाता है

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
Video: 'बन ठन कर' आम्रपाली दुबे ने किया जबरदस्त डांस, देखकर आपभी लगेंगे थिरकने

भोजपुरी 'क्वीन' आम्रपाली दुबे सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. वो अक्सर अपने फोटो और वीडियो अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. जिसमें से कुछ काफी मजेदार होते हैं. हाल ही में आम्रपाली ने अपने इंस्टाग्राम पेज से एक डांस वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह अपने दोस्त रिचा के साथ संजय दत्त की फिल्म के गाने 'बन ठन के चली' पर डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं.

Advertisment

आम्रपाली के हुबहुं डांस स्टेप्स को फॉलो करती हुई नजर आ रही हैं. तो वहीं उनकी दोस्त रिचा भी उनके साथ कदम से कदम मिला रही हैं. फिलहाल दोनों का ये वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. अब तक इस वीडियो को हजारों लाइक्स मिल चुके हैं.

View this post on Instagram

We 💕😍👯 @richa0109

A post shared by Aamrapali 🎀 (@aamrapali1101) on

आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी को भोजपुरी सिनेमा में खासा पंसद किया जाता है. दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है. उनकी पिछली फिल्म बॉर्डर ने भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी.

Dinesh Lal Yadav Nirhua Bhojpuri Actress Amrapali Dubey Bhojpuri Queen Amrapali Dubey amrapali dubey dance song Ban Than Chali Bolo
      
Advertisment