/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/25/akshara-insta-87.jpg)
Akshara Singh( Photo Credit : Instagram Grab)
भोजपुरी फिल्मों की खूबसूरत एक्ट्रेस में शुमार अक्षरा सिंह (Akshara Singh) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अक्षरा अक्सर अपने फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियोज इंस्टा पर शेयर करती है जो कि काफी मजेदार होते हैं. ऐसे में इन दिनों उनका एक टिक-टॉक वीडियो सोशल मीडिया छाया हुआ है. जिसमें अक्षरा हाल ही में रिलीज हुए दिव्या खोसला के सॉन्ग 'याद पिया की आने ने लगी' पर ऐक्ट करती हुई दिखाई दे रही हैं.
इस गाने को फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ ने अपनी आवाज दी है. कुछ ही देर में अक्षरा के इस वीडियो को कई हजार लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो में अक्षरा गाने पर लिप सिंक करती हुई नजर आ रही हैं.
View this post on InstagramFor my fans😍😘💛 #tiktok #fun #timepass #happiness #believer #loveyouall #spreadthelove💞💫💞
A post shared by Akshara Singh (@singhakshara) on
भोजपुरी एक्ट्रेस (Bhojpuri Actress) अक्षरा सिंह के फैन फॉलोविंग काफी ज्यादा हैं. सिर्फ इंस्टाग्राम पेज पर उन्हें 940.7K फॉलोवर हैं. जिनकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही हैं. अगर वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो अक्षरा सिंह इनदिनों भोजपुरी फिल्म 'शुभ घड़ी आयो' की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म की शूटिंग इनदिनों वाराणसी में जारी है. इस फिल्म में से अक्षरा भोजपुरी युवा स्टार अरविंद कुमार अकेला उर्फ कल्लू के साथ पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आएंगी.
Source : News Nation Bureau