कोरोना वायरस से जंग के लिए आगे आईं भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह, दान में दिए इतने लाख रुपए

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने कहा कि बिहार में हालांकि अभी मामले कम हैं, लेकिन सरकार पूरी तरह से सजग है

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने कहा कि बिहार में हालांकि अभी मामले कम हैं, लेकिन सरकार पूरी तरह से सजग है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
akshara singh

अक्षरा सिंह( Photo Credit : फोटो- @singhakshara Instagram)

कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी को लेकर दुनियाभर में लड़ाई जारी है. भारत में अभी 21 दिन का लॉकडाउन (Lockdown) चल रहा है. ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी मदद लेकर सामने आ रहे हैं. इसी क्रम में भोजपुरी सिनेमा के अभिनेत्री अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 लाख का चेक दिया.

Advertisment

उन्होंने इस चेक की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कहा, 'कोविड-19 महामारी ने कई जिंदगियों को रोककर रख दिया है. इस मुश्किल दौर में मैं बिहार के लोगों के लिए एक लाख रुपये डोनेट कर रही हूं. मेरी ओर से यह एक छोटी मदद है.'

यह भी पढ़ें: सनी लियोन का Instagram पर दिखा बोल्ड अंदाज, Video से फैंस को बना रही हैं दीवाना

अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने कहा कि बिहार में हालांकि अभी मामले कम हैं, लेकिन सरकार पूरी तरह से सजग है. उन्होंने कहा, 'मैं भी अपने लोगों के लिए कुछ करना चाहती हूं, इसलिए मैं अपनी ओर से छोटी सी मदद भेज रही हूं. मैं आशा करती हूं कि हम मिलकर लड़ेंगे और इस महामारी को जल्द ही खत्म कर देंगे.'

यह भी पढ़ें: 'रामायण' और 'महाभारत' के बाद अब लोगों ने उठाई इस सीरियल के री-टेलीकास्ट की मांग

अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने लोगों को घर से बाहर न निकलने की सलाह देते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है. इस वीडियो में अक्षरा सिंह सूर्य नमस्कार करती नजर आ रही हैं. बता दें देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. देश में अब तक कोरोना के करीब 900 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं लॉकडाउन के चलते सभी सितारे भी अपने घर में हैं और परिवार के साथ समय बिता रहे हैं.

Source : IANS/News Nation Bureau

Akshara Singh
      
Advertisment