Bhojpuri Actress Akshara Singh पहुंचीं गांव, देसी अंदाज के फैन हुए लोग

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह इन दिनों अपने गांव पहुंची हुई हैं. वहां से लगातार फोटो और वीडियो शेयर कर रही थीं.

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह इन दिनों अपने गांव पहुंची हुई हैं. वहां से लगातार फोटो और वीडियो शेयर कर रही थीं.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Akshara singh

अक्षरा सिंह( Photo Credit : सोशल मीडिया)

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह इन दिनों अपने गांव पहुंची हुई हैं. वहां से लगातार फोटो और वीडियो शेयर कर रही थीं. तस्वीरों और वीडियो से लग रहा था कि अक्षरा ने वहां खूब इंजॉय किया. कभी अक्षरा हैंडपंप चलाकर मुंह धोती नजर आईं तो कभी फूलों के बीच बैठकर तस्वीरें खिंचवाई कुल मिलकर उनका ये ट्रिप बड़ा ही शानदार रहा. इसे देखकर ऐसा लगा है कि अक्षरा को इस आउटिंग की बहुत जरूरत थी. अक्षरा ने अपने एक वीडियो के साथ एक ऐसा कैप्शन लिखा कि लोगों का दिल जीत लिया. उन्होंने लिखा, दुनिया की तेज़ी में धीरे धीरे जो हम अपनी जड़ो को भूलते जारहे हैं भावनाओं से दूर होते जारहे हैं वो हमें खोखला करता जारहा है …

Advertisment

इस पर कई फैन्स के कमेंट आए. सूरज ने लिखा, बहुत खूब अक्षरा जी. गोलू ने लिखा, अक्षरा जी अगर बॉलीवुड में होतीं तो अबतक सब पीछे हो जाते. दिगवंत ने हैंडपंप वाले सीन पर चुटकी लेते हुए लिखा, आपने चापाकल का पानी नही पी कर ये बता दिया कि कितनी जमीन से जुड़ी हुई हो. सतीश ने लिखा, दुनिया के किसी भी कोने में चले जाओ लेकिन असली सुकून गांव के छप्पर के नीचे सोने के बाद ही मिलता है. सनाया ने लिखा, नशा सा हो गया आपकी ये रील देखकर. आप फैन्स के कमेंट से ही अंदाजा लगा सकते हैं कि वे अक्षरा को किस तरह दिल जान लगाकर फॉलो करते हैं कि तस्वीरों पर अपनी राय देना नहीं भूलते. एक फैन ने तो उन्हें पवन सिंह के साथ जोड़ी बनाने की सलाह दे डाली.

MMS को लेकर बटोरी थीं सुर्खियां

कुछ दिनों पहले एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो को अक्षरा सिंह का बताकर शेयर किया जा रहा था. इसे लेकर सफाई देते हुए अक्षरा ने कहा था कि वह उनका नहीं है बल्कि केवल वायरल करने के लिए उनका नाम इस्तेमाल किया गया. अक्षरा ने गलत खबर फैलाने के लिए मीडिया हाउसेज पर भी केस करने की बात कही थी. उनका कहना था कि यूट्यूबर्स को व्यूज के लिए कुछ भी कर जाते हैं लेकिन दूसरों को सच झूठ देखना चाहिए कि क्या सही है क्या नहीं.

Akshara Singh Bhojpuri Actress Akshara Singh bhojpuri actress
Advertisment