अनारकली शूट में नजर आई आम्रपाली दुबे ने बिखेरा 'स्वैग', डांस आइटम पर दिखाई अपनी अदाएं

भोजपुरी फिल्मों के अलावा आम्रपाली ने कई टीवी शोज में भी काम किए हैं. रहना है तेरे पलकों की छांव में, मायका,मेरा नाम करेगी रौशन, सात फेरे जैसे कई सीरियल्स में आम्रपाली नजर आ चुकी हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
अनारकली शूट में नजर आई आम्रपाली दुबे ने बिखेरा 'स्वैग', डांस आइटम पर दिखाई अपनी अदाएं

भोजपुरी की हॉट एक्ट्रेसेस में शुमार आम्रपाली दुबे के एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचाई हुई है. भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली ने इंस्टा पेज पर एक डांस वीडियो शेयर किया है जिसमें वह पंजाबी सॉन्ग "वखरा स्वैग" पर अपनी अदाओं का जलवा बिखेरती हुई नजर आ रही हैं.

Advertisment

व्हाइट कलर की अनारकली शूट में नजर आ रही आम्रपाली इस वीडियो में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. भोजपुरी सिनेमा में आम्रपाली को यूट्यूब क्वीन भी बोला जाता है. उनकी फिल्मों के अलावा उनके डांस नंबर भी लोगों को काफी पसंद आते हैं जो कि देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं.

View this post on Instagram

I always loved Kareena Kapoor’s dialouge from Jab We Met “Sikhni hun main Bhatinda ki” 😍😍😍 #sardarni👰

A post shared by Aamrapali 🎀 (@aamrapali1101) on

भोजपुरी फिल्मों के अलावा आम्रपाली ने कई टीवी शोज में भी काम किए हैं. रहना है तेरे पलकों की छांव में, मायका,मेरा नाम करेगी रौशन, सात फेरे जैसे कई सीरियल्स में आम्रपाली नजर आ चुकी हैं.

अगर भोजपुरी की बात करें तो साल 2014 में उन्होंने दिनेश लाल यादव के साथ निरहुआ हिंदुस्तानी से एंट्री किया था. दोनों की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. जिसके बाद दोनों ने एकसाथ कई हिट फिल्में दी.

Bhojpuri Actress Aamrapali Dubey wakhra swag song Aamrapali Dubey Dance Badshah
      
Advertisment