(फोटो- वीडियो ग्रैब)
बॉलीवुड फिल्मों के अलावा भोजपुरी फिल्मों (Bhojpuri Movies) की दीवानगी भी लोगों में कम नहीं है. बात करें अगर भोजपुरी स्टार्स की तो वह भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं. खासकर दिनेश लाल यादव (Nirahua), आम्रपाली दुबे, खेसारी लाल यादव, प्रियंका पंडित, अक्षरा सिंह और रितेश पांडे की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बेहद पसंद की जाती हैं.
यह भी पढ़ें- भांग के नशे में अंजना सिंह के साथ गदर मचा रहे हैं निरहुआ, देखिए ये धमाकेदार Video
हाल ही में खूबसूरत प्रियंका पंडित और रितेश पांडे की जोड़ी से सजा गाना 'मौसम आईल बहार के' यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. इस गाने में रितेश और प्रियंका के बीच शानदार केमिस्ट्री नजर आ रही है. अब तक इस गाने को हजारों बार देखा जा चुका है. भोजपुरी फिल्म 'कर्म युग' के इस गाने को इंदु सोनाली और रितेश पांडे ने गाया है.
यह भी पढ़ें- तहलका मचा रहा है पवन सिंह और काजल राघवानी का भोजपुरी गाना 'गोरिया चाल तोहार मतवाली', देखें Viral Video
प्रियंका पंडित भोजपुरी की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जो खुलकर अपनी बात रखती हैं. प्रियंका सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं.
Source : News Nation Bureau