भोजपुरी फिल्म Champion की शूटिंग के दौरान घायल हुए अभिनेता किशन राय

किशन राय भोजपुरी स्क्रीन के सबसे तेजी से उभरते कलाकार हैं। यही वजह है कि उनकी कई फिल्में आज रिलीज के लिए तैयार हैं।

किशन राय भोजपुरी स्क्रीन के सबसे तेजी से उभरते कलाकार हैं। यही वजह है कि उनकी कई फिल्में आज रिलीज के लिए तैयार हैं।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
भोजपुरी फिल्म Champion की शूटिंग के दौरान घायल हुए अभिनेता किशन राय

रवि किशन संग शूटिंग के दौरान घायल हुए किशन राय (फोटो-इंस्टा)

गदर 2' चर्चित और भोजपुरी सिनेमा के अभिनेता किशन राय फिल्म 'चैंपियन' की शूटिंग के दौरान घायल हो गए। वह रवि किशन के साथ शूटिंग कर रहे थे, तभी उनके पैर में चोट आ गई। चिकित्सकों ने उन्हें ऑपरेशन की सलाह दी है। फिल्म अभिनेता रवि किशन ने बताया कि चिकित्सकों के अनुसार, किशन राय 'लेगमेट टियर' के शिकार हो गए हैं, इसलिए उन्हें ऑपरेशन व आराम की जरूरत है।

Advertisment

उल्लेखनीय है कि फिल्म 'चैंपियन' में रवि किशन मुख्य भूमिका में हैं और किशन राय उनके भाई की भूमिका में नजर आएंगे। इन दिनों फिल्म की शूटिंग मुंबई तथा बिहार-उत्तर प्रदेश के सीमांचल क्षेत्रों में जोरों-शोरों से चल रही है।

और पढ़ें: पवन सिंह की भोजपुरी फिल्म 'मैंने उनको सजन चुन लिया' का पहला पोस्टर हुआ रिलीज

किशन राय भोजपुरी स्क्रीन के सबसे तेजी से उभरते कलाकार हैं। यही वजह है कि उनकी कई फिल्में आज रिलीज के लिए तैयार हैं। उनके घायल होने से फिल्म निर्माता, निर्देशक की चिंता बढ़ गई है।

Source : IANS

ravi kishan Bhojpuri Cinema champion ravi kishan rai
      
Advertisment