रवि किशन की 'सनकी दरोगा' के प्रमोशन पर यहां लगा बैन, जानें क्यों

इस कार्यक्रम के अचानक रद्द किए जाने के आदेश के बाद आयोजकों और रवि किशन के फैंस में भारी नाराजगी देखने को मिली।

इस कार्यक्रम के अचानक रद्द किए जाने के आदेश के बाद आयोजकों और रवि किशन के फैंस में भारी नाराजगी देखने को मिली।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
रवि किशन की 'सनकी दरोगा' के प्रमोशन पर यहां लगा बैन, जानें क्यों

रवि किशन के फिल्म प्रमोशन कबड्डी मैच पर रोक लगी (फोटो-इंस्टा)

बिहार के नालंदा जिला प्रशासन ने मंगलवार को भोजपुरी अभिनेता रवि किशन के कबड्डी मैच आयोजन पर अचानक रोक लगा दी। रवि किशन का कहना है कि पहले पुलिस प्रशासन ने इसकी अनुमति दी थी, लेकिन नालंदा जिला प्रशासन ने अचानक अनुमति रद्द कर दी। अभिनेता रवि किशन की फिल्म 'सनकी दारोगा' के प्रमोशन के सिलसिले में एक कबड्डी मैच श्रम कल्याण केंद्र मैदान, बिहारशरीफ में खेला जाना था। इस कार्यक्रम के अचानक रद्द किए जाने के आदेश के बाद आयोजकों और रवि किशन के फैंस में भारी नाराजगी देखने को मिली।

Advertisment

इस मौके पर बिहारशरीफ पहुंचे रवि किशन ने कहा, 'जिलाधिकारी के इस फैसले से मैं काफी आहत हूं। ये उन्होंने अच्छा नहीं किया।'

इसके बाद रवि किशन सीधे जिला मुख्यालय पहुंचे और डीएम से मुलाकात कर कार्यक्रम को रद्द करने की वजह पूछी।

बाद में रवि किशन ने कहा, 'जिलाधिकारी का रवैया सही नहीं है। मैं लाखों फैंस को एक माइक के जरिए हैंडल कर सकता हूं। सभी जगह हमारा यह कार्यक्रम शांतिपूर्वक आयोजित हो रहा है। मुझे दुख है कि मैं बिहारशरीफ में अपने फैंस से नहीं मिल पाया।'

ये भी पढ़ें: खेसारी लाल के एक और गाने ने मचाया धमाल, 'लहे लहे मला राजा' का वीडियो देख हो जाएंगे मदहोश

उन्होंने कहा, 'हमलोग दुष्कर्म मुक्त भारत अभियान के लिए एक फिल्म 'सनकी दरोगा' लेकर आए हैं, जो महिलाओं के लिए है। इसी जागरूकता अभियान के तहत बिहारशरीफ में कबड्डी मैच का आयोजन किया गया था।'

नालंदा के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने कहा कि जिस मैदान में इस कार्यक्रम का आयोजन होना था, उसकी क्षमता मात्र 3000 लोगों की है, ऐसे में विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होने की आशंका थी। इस कारण इस कार्यक्रम के आवेदन को रद्द कर दिया गया।

Source : IANS

Bihar ravi kishan Bhojpuri Cinema Nalanda District Administration Sanki Daroga
      
Advertisment