काजल राघवानी की नथुनिया से पवन सिंह हुए पागल, देखें ये धमाकेदार Video

पवन सिंह और काजल राघवानी के जबरदस्त डांस मूव्स से भरपूर इस गाने को अब तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं.

पवन सिंह और काजल राघवानी के जबरदस्त डांस मूव्स से भरपूर इस गाने को अब तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं.

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
काजल राघवानी की नथुनिया से पवन सिंह हुए पागल, देखें ये धमाकेदार Video

भोजपुरी गाना नथुनिया पागल कईले बा (फोटो- वीडियो ग्रैब)

भोजपुरी स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) और हॉट एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) का 'नथुनिया पागल कईले बा' (Nathuniya Pagal Kayile) गाना एक बार फिर यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है. पवन सिंह और काजल राघवानी के जबरदस्त डांस मूव्स से भरपूर इस गाने को अब तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं. पवन सिंह के गाने और फिल्में आते ही वायरल हो जाते हैं.

Advertisment

उनकी फैन फॉलोइंग इतनी जबरदस्त है कि लाखों- करोड़ों व्यूज उन्हें तुरंत मिल जाते हैं. इस गाने में पवन सिंह, काजल राघवानी के साथ नजर आ रहे हैं. नीले कलर की साड़ी में काजल काफी हॉट लग रही हैं. गाने में दोनों की हॉट केमेस्ट्री देखने लायक है. यह गाना भोजपुरी फिल्म 'हुकूमत' का गाना है. इस गाने के पवन सिंह और इंदू सोनाली ने गाया है.

यह भी पढ़ें- भोजपुरी स्टार निरहुआ और आम्रपाली का रोमांस हुआ Viral, यहां देखें Video

बता दें कि भोजपुरी फैंस के बीच पवन सिंह और काजल राघवानी काफी पॉपुलर हैं. इसके अलावा दोनों ही स्टार्स के फैन फॉलोविंग भी ज्यादा है. जिसके कारण दोनों की फिल्में और गाने देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं. अभी हाल ही में पवन सिंह की फिल्म क्रेक फाइटर रिलीज हुई है. जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है.भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार अभिनेता पवन सिंह और खूबसूरत अदाकारा संचिता बनर्जी की जोड़ी पहली बार 'क्रेक फाइटर' में नजर आई है.

यह भी पढ़ें- राखी सांवत ने भोजपुरी गाने में लगाया ठुमका, कहा- पूरा बदनियां पिरा ता..ना आवत बा मजा

बता दें कि भोजपुरी स्टार पवन सिंह और हॉट एक्ट्रेस काजल राघवानी का भोजपुरी सॉन्ग 'छलकत हमरो जवानिया' को लोग काफी पसंद करते हैं. शादी हो पार्टी इस गाने के बिना अधूरी है. भोजपुरिया राजा फिल्म के इस सॉन्ग को साल 2016 में अपलोड किया गया था. जो कि अक्सर धूम मचाता रहता है.

Source : News Nation Bureau

bhojpuri movie hukumat pawan singh Bhojpuri Song Nathuniya Pagal Kayile Kajal Raghwani Nathuniya Pagal Kayile
Advertisment