भोजपुरी स्टार निरहुआ और आम्रपाली का रोमांस हुआ Viral, यहां देखें Video

आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' (Nirahua) की जोड़ी सुपरहिट मानी जाती है.

आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' (Nirahua) की जोड़ी सुपरहिट मानी जाती है.

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
भोजपुरी स्टार निरहुआ और आम्रपाली का रोमांस हुआ Viral, यहां देखें Video

(फोटो- वीडियो ग्रैब)

भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ (Nirahua) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) की जोड़ी को दर्शक सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. दोनों ने अब तक कई फिल्मों में साथ काम किया है. आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' (Nirahua) की जोड़ी सुपरहिट मानी जाती है. एक के बाद एक करके दोनों ने कई कई हिट फिल्में दी है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- Video: आम्रपाली ने जब निरहुआ को दिया 'चुम्मा', तो दिनेशलाल के बॉडी का हिल गया पुर्जा

 फैंस को भी दोनों की जोड़ी काफी पसंद आती है. हाल ही में दोनों का फेमस गानी 'फगुआ में फटता जवानी' धूम मचा रहा है. यूट्यूब पर इस रोमांटिक गाने को अब तक करोड़ो व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने के बोल प्यारेलाल यादव के हैं. इसमें संगीत है मधुकर आनंद का.

यह भी पढ़ें- राखी सांवत ने भोजपुरी गाने में लगाया ठुमका, कहा- पूरा बदनियां पिरा ता..ना आवत बा मजा

आम्रपाली दुबे और निरहुआ को यूट्यूब सेंसेशन भी कहा जाता हैं. दोनों के गाने देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं. खास बात यह है कि आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी कई सुपरहिट फिल्मों- बम बम बोल रहा है काशी, पटना से पाकिस्तान, बॉर्डर, आशिक आवारा, निरहुआ रिक्शावाला, निरहुआ चला लंदन, निरहुआ हिंदुस्तानी और निरहुआ हिंदुस्तानी 3 में साथ नजर आ चुकी हैं.

Source : News Nation Bureau

Nirahua aamrapali dubey Dinesh Lal Yadav Nirhua bhojpuri song Phagua Mein Fatata Jawani latest bhojpuri songs video
      
Advertisment