(फोटो- वीडियो ग्रैब)
अपने लटकों-झटको से लोगों को लुभाने वाली भोजपुरी सिनेमा की हॉट एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का भोजपुरी गाना 'ए धनिया अगिया हवे तोहर लगावल' (A Dhaniya Aagiya Hawe Tohar Lagawal) इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) जब साथ आ जाएं तो धमाल होना तो बनता है.
यह भी पढ़ें- भांग के नशे में अंजना सिंह के साथ गदर मचा रहे हैं निरहुआ, देखिए ये धमाकेदार Video
दोनों ही स्टार दमादर एक्टिंग के अलावा अपने गायिकी के लिए भी काफी फेमस हैं. इस सेंसेशनल गाने में खेसारी और काजल के साथ रोमांटिक डांस करते नजर आ रहे हैं. इस गाने को खेसारी लाल और प्रियंका सिंह ने गाया है. गाने के बोल आजाद सिंह ने लिखे हैं.
यह भी पढ़ें- तहलका मचा रहा है पवन सिंह और काजल राघवानी का भोजपुरी गाना 'गोरिया चाल तोहार मतवाली', देखें Viral Video
काजल और खेसारी अब तक कई फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं. दोनों की केमेस्ट्री पर्दे पर लोगों को काफी पसंद आती है. बता दें कि कुछ समय पहले खेसारी कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma) में पहुंचे थे जहां उन्होंने बताया कि वह कभी दूध और लिट्टी चोखा बेचते थे. आज खेसारी भोजपुरी सिनेमा के बड़े स्टार्स में से एक हैं.
Source : News Nation Bureau