Advertisment

अंजना सिंह के 'होंठ की लाली' में फंसे निरहुआ, देखें ये Viral Video

निरहुआ और अंजना सिंह का सुपरहिट सॉन्ग 'होठवा के ललिया' (Hothwa Ke Laliya) काफी वायरल हो रहा है

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
अंजना सिंह के 'होंठ की लाली' में फंसे निरहुआ, देखें ये Viral Video

(फोटो- वीडियो ग्रैब)

Advertisment

भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Nirahua) और अंजना सिंह की जोड़ी एक बार फिर से धमाल मचा रही है. निरहुआ और अंजना सिंह का सुपरहिट सॉन्ग 'होठवा के ललिया' काफी वायरल हो रहा है. इस गाने में निरहुआ और अंजना सिंह की खूबसूरत कैमेस्ट्री नजर आ रही है. वायरल हो रहे इस गाने को अब तक करोड़ो व्यूज मिल चुके हैं.

यह भी पढ़ें- काजल राघवानी हुईं परेशान तो खेसारी बोले- ए धनिया अगिया हवे तोहर लगावल

यह सॉन्ग भोजपुरी फिल्म ‘जिगर’ का है. इस वायरल हो रहे गाने में निरहुआ और अंजना सिंह की जबरदस्त कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है. इस गाने को मशहूर गायिका पवन सिंह और कल्पना ने गाया है. गाने के बोल मनोज ने लिखे हैं.

बता दें कि अंजना सिंह भोजपुरी फिल्मों की हॉट एंड डिमांडिंग एक्ट्रेसेस में से एक हैं. अपनी कातिल अदाओं की वजह से अंजना इंस्‍टाग्राम पर छाई रहती हैं. अंजना ने कई फेमस एक्टर्स के साथ काम कर चुकी हैं. जिनमें खेसारी लाल यादव, निरहुआ और पवन सिंह एक हैं. हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में निरहुआ ने अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस के बारे में बताया. निरहुआ ने बताया कि उनकी फेवरेट एक्ट्रेस करिश्मा कपूर हैं.

Source : News Nation Bureau

bhojpuri movie jigar Bhojpuri Song Hothwa Ke Laliya Latest Bhojpuri Songs Nirhua Anjana singh Dinesh Lal Yadav Nirhua
Advertisment
Advertisment
Advertisment