Advertisment

अविनाश शाही की भोजपुरी फिल्म 'दीपू की दुल्हनिया' का शानदार मुहूर्त सम्पन्न

इस फिल्म में अविनाश शाही (Avinash Shahi) के अलावा पलक खान, अयाज खान, बृजेश त्रिपाठी, जीतू शुक्ला, संदीप मिश्रा, सुनीता सिंह, नीलू यादव और संजय वर्मा अहम भूमिकाएं निभाने वाले हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
Avinash Shahi

अविनाश शाही भोजपुरी फिल्म दीपू की दुल्हनिया( Photo Credit : फोटो- IANS)

Advertisment

भोजपुरी सिनेमा के अभिनेता अविनाश शाही (Avinash Shahi) की आने वाली फिल्म 'दीपू की दुल्हनिया' का शानदार मुहूर्त संपन्न हुआ. उसी दिन उन्होंने अपना जन्मदिन भी मनाया. अविनाश शाही (Avinash Shahi) को उनके चाहने वाले उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं, तो अविनाश शाही ने दर्शकों और अपने चाहने वालों के लिए भोजपुरी फिल्म की घोषणा की.

यह भी पढ़ें: शिवभक्तों को अक्षरा सिंह का खास तोहफा, देखें कांवड़ गीत 'कैलाशी' का Video

आने वाली फिल्म दीपू की दुल्हनिया के निर्माता दीपक भोजपुरिया, ओमकार सोनकर एवं निर्देशक प्रदीप आर शर्मा हैं. फिल्म के गीत संगीत की जिम्मेदारी विनय बिहारी, मुन्ना दूबे और अशोक सिन्हा को दिया गया है ,जबकि डीओपी सुमित सुमन, फाइट मास्टर दिनेश यादव, डांस डायरेक्टर प्रसून यादव और प्रोडक्शन की जिम्मेदारी मनोज गुप्ता को दी गई है.

यह भी पढ़ें: खेसारीलाल यादव का कांवड़ गीत 'जल ढरिह ये भाभी' हुआ वायरल, आप भी देखें Video

इस फिल्म में अविनाश शाही (Avinash Shahi) के अलावा पलक खान, अयाज खान, बृजेश त्रिपाठी, जीतू शुक्ला, संदीप मिश्रा, सुनीता सिंह, नीलू यादव और संजय वर्मा अहम भूमिकाएं निभाने वाले हैं. आदिशक्ति दुर्गाप्रसाद प्रस्तुत, डी एल जी फिल्म प्रोडक्शंस के बैनर तले बनने जा रही इस फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होगी. अविनाश शाही (Avinash Shahi) ने इस मौके पर जन्मदिन की शुभकामनाएं देने वालों को शुक्रिया कहा. उन्होंने आने वाली फिल्म के बारे में कहा, 'मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म भोजपुरिया दर्शकों और उनके प्रशंसकों को अवश्य पसंद आएगी. यह एक मसाला एंटरटेनर मूवी है.'

Source : IANS

Avinash shahi
Advertisment
Advertisment
Advertisment