अरविंद अकेला 'कल्लू' के साथ निधि झा (वीडियो ग्रैब)
भोजपुरी सुपरस्टार अरविंद अकेला (Arvind Akela) 'कल्लू' का गाना 'दिलबर दिलबर' इन दिनों धमाल मचा रहा है. इस गाने में भोजपुरी अभिनेत्री निधि झा (Nidhi Jha) के साथ अरविंद अकेला कल्लू की जबरदस्त केमिस्ट्री दिखाई दे रही है. अरविंद अकेला (Arvind Akela) 'कल्लू' का ये गाना यूट्यूब पर छाया हुआ है. इस गाने को अब तक यू-ट्यूब पर 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
Advertisment
इस धमाकेदार गाने को अरविंद अकेला (Arvind Akela) 'कल्लू' और स्नेहा उपाध्याय ने आवाज दी है. जबकि इसके लिरिक्स और म्यूजिक मनोज मतलबी ने तैयार किया है. भोजपुरी फिल्म दिलबर का ये गाना यू-ट्यूब के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.
लोगों को निधि झा (Nidhi Jha) के साथ अरविंद अकेला (Arvind Akela) 'कल्लू' की जोड़ी काफी पसंद आ रही है. अरविंद अकेला (Arvind Akela) 'कल्लू' की इस फिल्म को सुनील मांझी ने डायरेक्ट किया है. इसके साथ ही इसे प्रोड्यूस चांदनी श्रीवास्तव ने किया है. बता दें कि हाल ही में अरविंद अकेला (Arvind Akela) 'कल्लू' की बहुचर्चित भोजपुरी फिल्म 'राज तिलक' रिलीज हुई थी.
यह फिल्म सामाजिक, राजनीतिक और पारिवारिक ड्रामा पर आधारित थी. इस फिल्म का निर्देशन रजनीश मिश्रा ने किया था. इस फिल्म में अरविंद अकेला कल्लू के अलावा अवधेश मिश्रा, सोनालिका, ज्योति पांडेय, अनिता रावत, पप्पू यादव, अरुण सिंह नजर आए थे.