/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/30/kajal-pawan-98.jpg)
काजल राघवानी-पवन सिंह (YouTube)
इन दिनों यूट्यूब पर भोजपुरी फिल्मों के गानों ने धूम मचाया हुआ है. एक के बाद एक करके कई भोजपुरी स्टार्स के गानें लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो रहे हैं. ऐसे में पावर स्टार पवन सिंह की फिल्म मैंने उनको सजन चुन लिया का गाना बलमुआ के गांव में काफी वायरल हो रहा है.
पवन और अक्षरा की जोड़ी से सजे इस रोमांटिक गाने ने अब तक 40 लाख से ज्यादा के व्यूज बटोरे लिए हैं. जो कि बढ़ता जा रहा है. इस गाने में पवन और काजल दोनों एकदूसरे से अपने प्यार का इजहार करते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों का रोमांटिक अंदाज इसे एक बेहतरीन भोजपुरी सॉन्ग बनाता है. वैसे अभी कुछ दिनों पहले ही इस सॉन्ग को यूट्यूब पर अपलोड किया गया है.
फिल्म 'मैंने उनको साजन चुन लिया' को निर्देशक 'देवेंद्र तिवारी' ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह, काजल राघवानी , आम्रपाली दुबे, अंजना सिंह, प्रीति बिस्वास, अयाज़ खान, विपिन सिंह आदि मुख्य किरदार में नजर आएंगे.
Source : News Nation Bureau