/newsnation/media/post_attachments/images/2018/08/16/maxresdefault-10.jpg)
'भीगल बदनीया'
भोजपुरी सिंगर अटल बिहारी का गीत 'भीगल बदनीया' आजकल यू्ट्यूब पर धूम मचा रहा है। इस गाने में सोनिया अग्रवाल से हॉट और बोल्ड ठुमकों ने उनके फैंस को दीवाना बना दिया है। बरसात में अभिनीत यह गाना लोगों की दिलों की धड़कनों को बढ़ा दे रहा है। भोजपुरी तड़का यू्ट्यूब चैनल पर अपलोडेड इस गाने को अब तक 2,598,238 views मिल चुके है।
अटल बिहारी और सोनिया अग्रवाल भोजपुरी सिनेमा में कई आइटम नंबर दे चुकी है। इनके लुभावने बोल वाले गीत सोशल मीडिया पर आते ही छा जाते है। लोग ना सिर्फ इन्हें गुनगुनाते है बल्कि ठुमके लगाने से भी पीछे नहीं हटते है। शादी फंक्शन आदि में ऐसे नंबर बहुत पापुलर होते है। इन दोनों की जोड़ी को भोजपुरी सिनेमा प्रेमी काफी पंसद भी करते है।
'भीगल बदनीया' के अलावा अटल बिहारी का एक और एल्बम सलमा का बलमा में 'चंदल की जवानी' भी काफी पापुलर रहा है।
इसे भी पढ़ें: भोजपुरी स्टार निरहुआ ने कही ऐसी बात..बेहोश हो गई आम्रपाली दुबे
फिल्म इंडस्ट्री में हमेशा बॉलीवुड औऱ टॉलीवुड की चर्चा रहती है। लेकिन अब भोजपुरी सिनेमा भी अपना वर्चस्व बढ़ा रहा है। भोजपुरी गानों और आइटम नंबर को सोशल मीडिया और यूट्यूब पर खासा जगह मिलने लगी है।
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us