Video: आम्रपाली-निरहुआ के इस वीडियो ने मचाई सनसनी, राजा जी कहते हुए मांगी दवाई

आम्रपाली दुबे और निरहुआ को यूट्यूब सेंसेशन भी कहा जाता हैं. दोनों के गाने देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं.

आम्रपाली दुबे और निरहुआ को यूट्यूब सेंसेशन भी कहा जाता हैं. दोनों के गाने देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
Video: आम्रपाली-निरहुआ के इस वीडियो ने मचाई सनसनी, राजा जी कहते हुए मांगी दवाई

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव की जोड़ी बेस्ट जोड़ियों से एक मानी जाती है. अब तक दोनों ही भोजपूरी स्टार्स ने एकसाथ मिलकर कई सुपरहिट फिल्में भी दी हैं. पर्दे पर भी लोग निरहुआ और आम्रपाली के दीवाने हैं. फिल्मों के अलावा दोनों की बॉ़डिंग लोगो को रियल लाइफ में भी काफी पसंद है. इसलिेए दोनों अक्सर अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर मजेदार वीडियोज डालते रहते हैं.

Advertisment

हाल ही निरहुआ ने आम्रपाली के साथ एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में आम्रपाली-निरहुआ एक गाड़ी में नजर आ रहे हैं. जिसमें आम्रपाली और निरहुआ 'बईठला कपार गाने पर अपने एक्सप्रेशन देती हुई दिखाई दे रहे हैं.

View this post on Instagram

Old song #nirahua @aamrapali1101 #bathela kapaar#tiktok #tiktokindia

A post shared by Nirahua (@dineshlalyadav) on

आम्रपाली दुबे और निरहुआ को यूट्यूब सेंसेशन भी कहा जाता हैं. दोनों के गाने देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं. खास बात यह है कि आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी कई सुपरहिट फिल्मों- बम बम बोल रहा है काशी, पटना से पाकिस्तान, बॉर्डर, आशिक आवारा, निरहुआ रिक्शावाला, निरहुआ चला लंदन, निरहुआ हिंदुस्तानी और निरहुआ हिंदुस्तानी 3 में साथ नजर आ चुकी हैं. इन सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई की.

hindi news Video Bhojpuri song amrapali dubey Dinesh Lal Yadav Nirhua Nirhua
Advertisment