Advertisment

Akshara Singh: अक्षरा सिंह ने चलाई बुलेट, स्वैग देख उड़े फैंस के होश

इस क्लिप में वो काफी (Akshara Singh) अच्छी लग रही हैं. एक्टर के इस वीडियो पर लोग जमकर रिएक्ट कर रहे हैं.  एक यूजर ने लिखा, 'एकदम कातिलाना अंदाज में

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
Akshara Singh

Akshara Singh( Photo Credit : social media)

Advertisment

भोजपुरी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh)  आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं. कभी अपनी फोटोज और वीडियोज से फैंस को इम्प्रेस करती रहती हैं. इस बीच एक्ट्रेस का एक नया बेबाक वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है अक्षरा सिंह बुलेट चला रही है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'जिसको भी हासिल किरदार न हुआ मेरा, वो मेरे दामन-ए-वजूद को दागदार कह गया'. शेयर किए गए वीडियो में अक्षरा सिंह जबरदस्त अंदाज में नजर आ रही हैं. जब वह उन्हें उर्फ ​​रॉयल एनफील्ड बुलेट में ट्रेवल करते देखा जा सकता है.  बाइक बुलेट की सवारी करते वक्त वह धाकड़ लग रही थी. उनके हाव-भाव कातिल लग रहे हैं

इस क्लिप में वो काफी (Akshara Singh) अच्छी लग रही हैं. एक्टर के इस वीडियो पर लोग जमकर रिएक्ट कर रहे हैं.  एक यूजर ने लिखा, 'एकदम कातिलाना अंदाज में' . दूसरे ने लिखा, ' किसी का कत्ल करने निकली है क्या'. भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री की एक प्रसिद्ध दिवा हैं. उन्होंने अपनी अभिनय क्षमता से राज किया है. उनका स्टाइल हमेशा उनके फैंस को हैरान करता रहा है. आज दिवा नवीनतम इंस्टाग्राम डंप में बुलेट की सवारी करते हुए साड़ी में धाकड़ बन गई.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

बोल्ड आई मेकअप ने खींचा हमारा ध्यान

एक्ट्रेस (Akshara Singh)  अपने अभिनय और दिखावे से ध्यान खींचने के लिए जानी जाती है. दूसरी फोटो में अक्षरा ने अपनी एक क्लोजअप तस्वीर शेयर की है. उनके बोल्ड आई मेकअप ने हमारा ध्यान खींचा. उनका नया अवतार दिलकश लग रहा था. साथ ही उनका नया लुक किसी नए प्रोजेक्ट की ओर इशारा कर रहा है.अक्षरा सिंह की हर फोटोज अपने आप में कातिल हैं. वो अपनी फोटोज और वीडियोज से फैंस का दिल जीतती रहती हैं. उनके हर रील में एक अनोखा कॉन्सेपट छिपा होता है. अक्षरा की हर अदा और एक्सप्रेशन लाजवाब होते हैं. 

Source : News Nation Bureau

bhojpuri songs bhojpuri actress Bhojpuri Actress Akshara Singh Akshara Singh Akshara sing news Latest Hindi news Akshara Singh new video Akshara Singh Troll
Advertisment
Advertisment
Advertisment