Akshara Singh:चुलबुली एक्ट्रेस की हर अदा है दिलकश, फोटोज देख अटकी फैंस की सांसे

अक्षरा सिंह भोजपुरी सिनेमा की चुलबुली और खूबसूरत एक्ट्रेसस में से एक हैं.

अक्षरा सिंह भोजपुरी सिनेमा की चुलबुली और खूबसूरत एक्ट्रेसस में से एक हैं.

author-image
Shubhrangi Goyal
एडिट
New Update
अक्षरा सिंह

अक्षरा सिंह ( Photo Credit : social media)

अक्षरा सिंह भोजपुरी सिनेमा की चुलबुली और खूबसूरत एक्ट्रेसस में से एक हैं. अक्षरा सिंह ने अपने गानों के साथ साथ अपनी लुक से भी लोगों को दीवाना बना रखा है. अक्षरा की स्माइल पर लाखों लोग फिदा हैं. भोजपुरी एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं. हाल ही में अक्षरा का एक होली का गाना भी रिलीज हुआ है. होली आने से पहले ही अक्षरा के गाने ने होली का एहसास महसूस करा दिया है.

Advertisment

publive-image

अक्षरा सोशल मीडिया पर मजेदार वीडियोज और फोटोज पोस्ट करती रहती हैं. वो अपनी रील्स से फैंस का मनोरंजन करती रहती हैं. अक्षरा सिंह का क्यूट और मासूम लुक फैंस को खूब पसंद आता है.

publive-image

अक्षरा का नया गाना जीजा जी दूरे से गोड़ लागी’ रिलीज हुआ है. फैंस को ये गाना खूब पसंद आ रहा है. यूजर्स ने सोशल मीडिया पर गाना सामने आते ही कमेंट्स की बौछार कर दी है.

publive-image

गाने में अक्षरा सिंह की आवाज को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया है. इस गाने में को स्टार विशाल सिंह और अक्षरा सिंह का जबरदस्त बॉन्ड देखने को मिल रहा है.

publive-image

हर बार को तरह इस गाने को भी कुछ ही घंटों में 10 हजार से ज्यादा लाइक्स देखने को मिला. दरअसल गाने में जीजा साली की नोक-झोंक है, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है.

publive-image

अक्षरा सिंह  के लुक की अगर बात करें तो वो अपने नए नए लुक्स से लोगों का क्रेज बढ़ाती रहती हैं. वो बॉलीवुड की कई बेहतरीन एक्ट्रेसस को टक्कर देती हैं. उनके फैशन सेंस बेहद कमाल का है.

publive-image

कभी वेस्टर्न तो कभी एथनिक हर लुक में अक्षरा सिंह खुद को बहुत अच्छे से स्टाइल करती हैं. कई मिनिमल मेकअप तो कहीं हाई मेकअप अक्षरा सिंह का हर फेस उनके फैंस को खूब पसंद आता है.

publive-image

2020 में आए अक्षरा सिंह के गाने ईधर आने का नहीं ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं थीं. इस गाने के लिरिक्स और म्यूजिक आशीष वर्मा ने दिया था.

publive-image

अक्षरा सिंह पर ब्लैक कलर की खूब फबता है. यहां अक्षरा सिंह ने ब्लैक सूट पहना है और गोल्डन मांग  टीके और गोल्डन रिंग के साथ इसे पूरा किया है.

Source : News Nation Bureau

Bhojpuri Cinema Bhojpu akshara singh news bhojpuri actress Akshara Singh Photos Nirahua and Akshara Singh Akshara Singh and pawan singh akshara singh pawan singh Akshara Singh akshara singh viral video news nation bollywood news Akshara Singh Social Media
Advertisment