खेसारी लाल की फिल्म 'बलम जी लव यू' के गाने के लिए अक्षरा सिंह ने मांगी मुंहमांगी किमत, बना भोजपुरी सबसे मंहगा गाना

अक्षरा ने बताया कि दुर्गापूजा के मौके पर रिलीज हो रही फिल्म 'बलम जी लव यू' के लिए उन्होंने अभिनेता खेसारी लाल यादव के साथ 'स्पेशल प्रोमोशन सांग' किया है।

अक्षरा ने बताया कि दुर्गापूजा के मौके पर रिलीज हो रही फिल्म 'बलम जी लव यू' के लिए उन्होंने अभिनेता खेसारी लाल यादव के साथ 'स्पेशल प्रोमोशन सांग' किया है।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
खेसारी लाल की फिल्म 'बलम जी लव यू' के गाने के लिए अक्षरा सिंह ने मांगी मुंहमांगी किमत, बना भोजपुरी सबसे मंहगा गाना

अक्षरा सिंह और खेसारी लाल यादव (फोटो-IANS)

भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री अक्षरा सिंह पर भोजपुरी फिल्म का सबसे महंगा गाना फिल्माए जाने का दावा किया गया है। यह बताया गया है कि ना सिर्फ गाना भव्य तरीके से फिल्माया गया है बल्कि अक्षरा सिंह ने इस गाने के लिए उतनी ही राशि ली है जितना वह एक फिल्म के लिए लेती हैं। अक्षरा ने बताया कि दुर्गापूजा के मौके पर रिलीज हो रही फिल्म 'बलम जी लव यू' के लिए उन्होंने अभिनेता खेसारी लाल यादव के साथ 'स्पेशल प्रोमोशन सांग' किया है।

Advertisment

उन्होंने गाने के एवज में मिली राशि का खुलासा ना करते हुए कहा कि उन्हें निर्माता आनंद रूंगटा ने मुंहमांगी कीमत दी है।

उन्होंने बताया कि गाने को काफी अच्छी तरह फिल्ममाया गया है, जो जल्द ही दर्शकों के समक्ष होगा। उन्होंने निर्देशक प्रेमांशु सिंह का भी धन्यवाद दिया जिन्होंने इस गाने के लिए उन्हें चुना।

और पढ़ें: भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के 'धुकुर धुकुर' ने बढ़ाई फैंस के दिल की धड़कन

भोजपुरी फिल्म 'बलम जी लव यू' में खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी प्रमुख भूमिका में हैं।

Source : IANS

Khesari lal yadav Akshara Singh Bhojpuri Cinema BALAM JI LOVE YOU
      
Advertisment